फाइनेंस पर Hero Splendor खरीदने के लिए कितनी देनी होगी डाउनपेमेंट, समझें पूरा कैलकुलेशन
Hero Splendor Price : अगर आप भी फाइनेंस पर हीरो स्प्लेंडर की खरीदी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। अब आप हीरो स्प्लेंडर को लोन (Loan for Hero Splendor) पर खरीद सकते हैं। ऐसे ममें इसके लिए आपको थोड़ी सी डाउनपेमेंट का भुगतानक करना होगा। आइए खबर के माध्यम से समझते हैं इसकी पूरी कैलकुलेशन।
HR Breaking News (Hero Splendor) जब भी बात कम कीमत में शानदार माइलेज देने वाली बाइक की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर का ही ख्याल आता है। हीरो स्प्लेंडर को अब आप फाइनेंस (Hero Splendor Finance Plan) पर खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं। इसके साथ ही साथ आप थोड़ी सी डाउनपेमेंट देकर ही इस बाइक की खरीदी कर सकते हैं। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में।
जीएसटी कम होने के बाद गिरी कीमत
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में हीरो स्प्लेंडर प्लस के नाम को ही शामिल किया जाता है। मार्केट में इस बाइक की डिमांड सालों से बनी हुई है। GST कटौती होने के बाद इस बाइक की कीमत में गिरावट (Hero Splendor Price Fall) आई है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत के बारे में बात करें तो ये 73,902 रुपये से शुरू हो जाती है और 76,437 रुपये तक जाती है। स्प्लेंडर प्लस के चार वेरिएंट भारतीय बाजार में शामिल किये गए है।
EMI पर ऐसे करें Hero Splendor की खरीदी
हीरो स्प्लेंडर प्लस को खरीदने के लिए ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि आप एक बार में पूरा पेमेंट को करें। इस बाइक को लोन पर खरीदकर हर महीने एक तय अमाउंट EMI (Bike loan calculation) के तौर पर जमा करके भी खरीदा जा सकता है। ये बाइक खरीदने के लिए आपके पास डाउन पेमेंट करने के लिए 9,000 रुपये की राशि चाहिए होगी। इसके बाद आप 4 या 5 साल के लिए भी EMI को बनवा सकते हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस खरीदने के लिए अगर आप 2 साल के लिए लोन लेते हैं, तब आपको मोटरसाइकिल खरीदने के लिए टोटल (Hero Splendor Price) 86,688 रुपये का भुगतान करना होगा। इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज से 24 महीनों तक हर महीने 3,612 रुपये की EMI जमा करनी होगी। इससे आप दो साल के बाइक लोन पर ब्याज के 7,631 रुपये की राशि को जमा करा सकते हैं।
हर महीने भरनी होगी इतनी EMI
हीरो स्प्लेंडर प्लस के स्टैंडर्ड मॉडल को खरीदने के लिए आपको 79,057 रुपये की राशि का लोन लेना होगा। अगर आप इसपर 9 फीसदी की ब्याजदर का भुगतान करते हैं और तीन साल के लिए लोन लेते हैं, तब आपको 36 महीनों तक हर महीने (Hero Splendor EMI Calculation) 2,514 रुपये की राशि को बैंक में जाकर बैंक में जमा कराने होंगे। इसकी वजह से आप अगले तीन साल में 90,504 रुपये की राश को बैंक में जाकर जमा कराकर आएंगे। इसमें 11,447 रुपये इंटरेस्ट (Bike loan intrest rate) को शामिल किया गया है। अगर आप हीरो की ये बाइक चार साल के लोन पर खरीदते हैं, तब लोन पर 9 फीसदी की ब्याज से आपको हर महीने करीब 2,000 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा। हालांकि इससे आप 48 महीनों में इंटरेस्ट के 15,359 रुपये ज्यादा जमा करेंगे।
