Hyundai और Honda ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, इस तारीख से महंगी हो जाएंगी कारें
Car Price Hike : आज के समय में बजट में रहकर अपनी मनपसंद कार खरीदना बेहद मुश्किल हो गया हैं। लेकिन अगर आप भी हाल ही में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा (honda car price hike) मौका हैं। दरअसल, अप्रैल महीने की शुरूआत के साथ सभी कार कंपनियों ने गाडियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया हैं आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण...

HR Breaking News - (Car Price Hike) भारत में कई ऑटो कंपनियों ने हाल ही में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके चलते कार खरीदने वाले ग्राहकों को तगड़ा झटका लगने वाला हैं। सबसे पहले, मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की (car price hike after 1 April 2025) घोषणा की थी। जिससे मारूती के ग्राहकों को आर्थिक चोट भी पहुंची लेकिन इसके बाद, टाटा मोटर्स और किआ ने भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया हैं। अब, दो और प्रमुख ऑटो कंपनियां, होंडा और हुंडई, ने भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।
1 अप्रैल से Honda की कारों की कीमत में इजाफा -
जापान की कंपनी होंडा ने घोषणा की है कि वो अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2025 से लागु होगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि बढ़ोतरी अलग-अलग कारों और उनके मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी, लेकिन अभी तक यह (price of Maruti and Tata cars) नहीं बताया है कि कीमतें कितनी बढ़ेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा हैं कि होंडा ने बढ़ोतरी के पीछे का कारण कारों के निर्माण में लगने वाली सामग्रियों की बढ़ती कीमतों और संचालन लागतों में बढ़ोतरी बताया है।
Hyundai की कारों की कीमत में इजाफा -
हुंडई ने भी अन्य प्रमुख कार निर्माताओं के प्लान को फॉलो करते हुए अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी, जिसमें (hyundai car price hike) सभी कारों की कीमत में 3% तक का इजाफा किया जाएगा। कंपनी ने इस कदम का औचित्य इनपुट कॉस्ट, कच्चे माल की कीमतों और परिचालन खर्च में वृद्धि को बताते हुए दिया है।
अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 1 अप्रैल से पहले अपनी डील फाइनल कर लें क्योंकि 1 अप्रैल, 2025 से लगभग सभी प्रमुख ऑटो कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देंगी। बजट में रहकर बेहरत कार खरीदने का यही आखिरी मौका हैं। इसके बाद परिणामस्वरूप कारों के दाम मूल रूप से बढ़ जाएगें।