Hyundai इस गाड़ी पर दे रही 55000 का डिस्काडंट, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर
Hyundai Car Discount : त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप खुद की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और बजट कम है तो अब आपके लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, त्योहारी सीजन में सभी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कारों पर डिस्काउंट ऑफर करती हैं। मौजूदा समय में हुंडई अपनी एक कार पर 55 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (Hyundai Car Discount Offers)। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही देश की बड़ी बड़ी कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर करती हैं। अगर आप भी डिस्काउंट का फायदा उठाकर नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस समय हुंडई अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर (Hyundai Car Discount) कर रही है।
बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अक्टूबर के लिए अपनी लग्जरी सेडान (sedan) वरना पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने इस कार पर 55,000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। खास बात ये है कि कंपनी इसके सभी वैरिएंट पर ये तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। नए GST 2.0 का फायदा भी इस कार को मिला है। GST कम होने के बाद कार की कीमत में भारी गिरावट आई है। पहले इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Hyundai Ex-Showroom Price) 11,07,400 रुपए थी, जो अब GST घटने के बाद 38,190 रुपए घटकर 10,69,210 रुपए हो गई है। वहीं, वैरिएंट के हिसाब से इस कार पर 57,040 रुपए का फायदा मिल रहा है।
हुंडई वरना में मिलते हैं ये धाकड़ फीचर -
हुंडई वरना में आपको अनेकों धाकड़ फीचर मिल जाते हैं। इसमें 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है जो कि कार को पावर फुल बनाता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रो 158 hp का पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट और 7 स्पीड डीसीटी शामिल ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। इसके डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 4,535mm, चौड़ाई 1,765mm और ऊंचाी 1,475mm है। इसमें व्हीलबेस 2,670mm लंबा है। वहीं, बूट स्पेस 528 लीटर का है।
इसके SX ट्रिम में MT और IVT के साथ 1.5L MPi और MT और DCT के साथ 1.5L टर्बो GDi दोनों मिलते हैं। SX ट्रिम में एक्सटीरियर फीचर अपग्रेड में फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED हेडलाइट्स, 16-इंच अलॉय व्हील (टर्बो के साथ ब्लैक) और बहुत कुछ शामिल हैं।
इसके इंटीरियर में लेदर रैप के साथ एक एडवांस्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग, फ्रंट ट्वीटर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट ट्रंक रिलीज, वायरलेस चार्जर, रियर-व्यू मॉनिटर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग ORVMs मिलते हैं। हालांकि, रेड ब्रेक कैलीपर्स (टर्बो), सॉफ्ट टच प्लास्टिक (टर्बो) के साथ ब्लैक एंड रेड इंटीरियर्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन (टर्बो), कनेक्टेड कार टेक, पैडल शिफ्टर्स (IVT और DCT), एयर प्यूरीफायर (टर्बो), मैटेलिक जैसे एलिमेंट दिए हैं।
