home page

Mahindra Bolero खरीदने का है मन तो चेक कर लें सभी मॉडल के रेट, छोटे शहरों में सबसे ज्यादा बिकती है ये SUV

Mahindra Bolero All Model Price : महिंद्रा की कारों ने कई सालों से लोगों की दिलों में जगह बना रखी है। अगर आप भी महिंद्रा बोलेरो खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इसके सभी मॉडल के रेट लिस्ट के बारे में। आइए खबर में जानते है इसके बारे में विस्तार से।
 | 
Mahindra Bolero खरीदने का है मन तो चेक कर लें सभी मॉडल के रेट, छोटे शहरों में सबसे ज्यादा बिकती है ये SUV

HR Breaking News, Digital Desk - महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने हाल ही में बोलेरो नियो प्लस लॉन्च की है, जो 9 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। अब तक भारतीय बाजार में 15 लाख लोगों की पसंदीदा कार बन चुकी बोलेरो लाइनअप में कुल 3 मॉडल हैं - बोलेरो, बोलेरो नियो, और बोलेरो नियो प्लस। महिंद्रा बोलरो, जो पावरफुल इंजन, अच्छा स्पेस, और अच्छी माइलेज के साथ आती है, छोटे शहरों में बहुत पसंद की जाती है। यह न केवल रोबस्ट है, बल्कि खराब रोड्स पर भी अच्छा परफॉर्मेंस देती है, जिससे लोग इसे ज्यादा खरीदते हैं। अब जो लोग इस समय बोलेरो सीरीज की कोई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, हम उन्हें इनके तीनों मॉडल्स की कीमतें बताएंगे।


महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस


महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई बोलेरो नियो प्लस के दो वेरिएंट हैं, जिनमें Bolero Neo+ P4 की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 11.39 लाख रुपये और Bolero Neo+ P10 वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 12.49 लाख रुपये है। बोलेरो नियो प्लस को डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। इस 9 सीटर एसयूवी को टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटिंग बिजनेस वाले भी तो खरीद ही सकते हैं, साथ ही सामान्य ग्राहकों के लिए भी यह अच्छा विकल्प हैं, जिनकी फैमिली बड़ी है।


महिंद्रा बोलेरो


महिंद्रा बोलेरो की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 9.90 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है। डीजल इंजन ऑप्शन वाली यह एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है और इसकी माइलेज 16 kmpl तक है।


महिंद्रा बोलेरो नियो


महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 9.90 लाख रुपये से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये तक जाती है। डीजल इंजन वाली यह एसयूवी सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसकी माइलेज 17.29 kmpl तक की है।