home page

electric scooter मार्किट में इस कम्पनी ने एथर, TVS, बजाज को किया फेल, हर रोज़ बिक रही हज़ारों यूनिट्स

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट बढ़ती जा रही है और आज हर दुसरा ग्राहक electric scooter खरीद रहा है। हाल ही में कंपनियों ने अपनी सेल रिपोर्ट पेश की जिससे ये पता चलता है की इस कम्पनी ने हर रोज़ हज़ारों यूनिट्स बेच कर नंबर 1 का स्थान हासिल किया था।  आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में 
 | 

HR Breaking Neews, New Delhi :  भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की तुलना में टू-व्हीलर ईवी की डिमांड काफी ज्यादा है। मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। फरवरी 2024 में सबसे अधिक बिकने वाले कुछ स्कूटरों में ओला, एथर, टीवीएस और बजाज ईवी शामिल थे। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला का दबदबा कायम है। आइए जानते हैं कि भारतीय बाजार में किस कंपनी के कितने स्कूटर सेल हुए।

Best budget car : 5 लाख के बजट में आने वाली ये 3 गाड़ियां देती है 25 की माइलेज


नंबर-1 पर ओला 
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की S1 रेंज के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री में सबसे आगे है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पिछले महीने 33,846 यूनिट की बिक्री के साथ ओला S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हिस्सेदारी इस चार्ट में 44.25% थी। फरवरी 2023 में बेची गई 17,773 यूनिट की तुलना में ओला ने 90.43% सालाना वृद्धि दर्ज करके अपनी बिक्री संख्या लगभग दोगुनी कर दी। इसके परिणामस्वरूप सालाना आधार पर 16,073 यूनिट्स का वॉल्यूम ग्रोथ हुआ।

जनवरी 2024 में बेची गई 32,252 यूनिट की तुलना में ओला में 4.94% MoM वृद्धि देखी गई। वॉल्यूम गेन MoM 1,594 यूनिट रहा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ओला इलेक्ट्रिक की महत्वपूर्ण बिक्री संभावना प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के कारण है। जैसा कि चार्ट में देखा गया है। 


दूसरे स्थान पर टीवीएस आईक्यूब

Best budget car : 5 लाख के बजट में आने वाली ये 3 गाड़ियां देती है 25 की माइलेज


दूसरे स्थान पर हमारे पास 15,792 यूनिट के साथ टीवीएस आईक्यूब है। इस लिस्ट में इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार हिस्सेदारी 20.64% है। टीवीएस ने लगातार बिक्री के साथ साल-दर-साल आधार पर बढ़त बनाए रखी। पिछले साल बेची गई 15,522 यूनिट और एक महीने पहले बेची गई 15,652 यूनिट की तुलना में iQube में 1.74% सालाना वृद्धि और 0.89% MoM वृद्धि देखी गई। वॉल्यूम गेन सालाना आधार पर 270 यूनिट और MoM 140 यूनिट रहा। 

तीसरे स्थान पर बजाज चेतक
तीसरे स्थान पर पिछले महीने 13,620 यूनिट की बिक्री के साथ बजाज चेतक है। इस लिस्ट में चेतक की बाजार हिस्सेदारी 17.80% रही। पिछले साल बेची गई 2,634 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 417.08% की वृद्धि हुई। हालांकि, चेतक में 3.70% MoM की गिरावट देखी गई। सालाना आधार पर बढ़ा हुआ वॉल्यूम 10,986 यूनिट था और वॉल्यूम लॉस MoM 524 यूनिट था।

Best budget car : 5 लाख के बजट में आने वाली ये 3 गाड़ियां देती है 25 की माइलेज