home page

भारतीयों को सस्ते में मिलेगा iPhone 15, टाटा ने एप्पल के साथ कर ली पार्टनरशिप

इस साल एप्पल आईफोन 15 के लॉन्च होने की खबरें सामने आ रही है।  ऐसे में भारतीयों के लिए यह एक खुशखबरी की बात है कि एप्पल और टाटा ग्रुप के बीच एक साझेदारी होने जा रही है। ऐसे में आपको आईफोन 15 की कीमत थोड़ी कम देखने की मिल सकती है।

 | 
भारतीयों को सस्ते में मिलेगा iPhone 15, टाटा ने एप्पल के साथ कर ली पार्टनरशिप

HR Breaking News : दुनियाभर में एप्पल के प्रोडक्ट्स को लेकर एक अलग ही क्रेज बना रहता है। खासतौर पर आईफोन को काफी पसंद किया जाता है। आईफोन का क्रेज पिछले कुछ सालों से भारत में भी काफी है। ज्यादातर लोगों के पास आईफोन देखने को मिलता है तो कई अधिक कीमत होने के कारण इसे खरीदने का बस सपना देख रहे हैं।

अपने महंगे दामों और बेहतरीन फीचर्स के लिए एप्पल शुरुआत से सुर्खियों में है। वहीं, अब भारतीयों की मौज होने वाली है क्योंकि आगामी आईफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल सकता है।

दरअसल, एप्पल और टाटा ग्रुप के बीच एक साझेदारी होने जा रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो एप्पल और टाटा ग्रुप की डील अंतिम रूप तक पहुंचने के लिए तैयार है। इसके बाद एप्पल के आईफोन भारत में तैयार किए जाएंगे। दोनों के बीच की डील इसी साल 2023 अगस्त तक मंजूर की जा सकती है।

ये भी जानें : सैलरी अकाउंट वालों को मिलती हैं ये सुविधाएं, अधिकतर लोग हैं अनजान

Apple और Tata Group मिलकर बनाएंगे iPhone 15


रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में टाटा ग्रुप की विस्ट्रॉन फैक्ट्री के लिए जल्द अनुमति मिल सकती है। करीब 1 साल से दोनों के बीच की डील चर्चाओं में है। इस डील की कीमत लगभग 600 मिलियन डॉलर है। बताया जा रहा है कि मार्च 2024 तक विस्ट्रॉन इस फैक्ट्री से लगभग 1.8 बिलियन डॉलर के आईफोन निर्मित करेगी। यहां पर iPhone 15 का भी प्रोडक्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सेविंग अकाउंट में रखें इतना पैसा, नहीं पड़ेगा इनकम टैक्स का छापा


भारतीयों को ऐसे होगा फायदा


टाटा ग्रुप्स ने वादा किया था कि वो एप्पल के साथ अपनी डील को फाइनल करने के बाद अगले साल 2024 तक फैक्ट्री में वर्कफोर्स को 3 गुना बढ़ाएंगे। ऐसे में भारतीयों के लिए बड़े पैमाने पर नौकरियां बढ़ेंगी। इसके अलावा आईफोन के निर्माण में भी लागत कम होने से आगामी आईफोन भारतीयों के लिए सस्ता पड़ सकेगा।