iPhone 13 : iPhone लवर्स की तो निकल पड़ी, iPhone 13 पर मिल रही पूरे 32 हजार की छूट
Apple का फोन खरीदने का सपना सभी का होता है। लेकिन इसकी बहुत ज्यादा कीमत होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते। अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। iPhone 13 पर पूरे 32 हजार की छूट मिल रही है।
HR Breaking News, Digital Desk- ऐपल प्रोडक्ट खरीदना हर किसी का सपना होता है। लेकिन ज्यादा बजट की वजह से ऐपल प्रोडक्ट खरीदा मुश्किल होता है। लेकिन पिछले कुछ माह में ऐपल प्रोडक्ट खासकर iPhone की खरीद पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे ऐपल प्रोडक्ट की आम लोगों तक पहुंच बन गई है। ऐसे में कम बजट के बावजूद भी ऐपल प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
डिस्काउंट और ऑफर
Apple iPhone 13 के 128 जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 61,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। जबकि इसकी MRP 69,900 रुपये है। मतलब फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग में 11 फीसद की छूट दी जा रही है। इसके अलावा iPhone 13 की खरीद पर सीधे 30 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब पुराने फोन को देकर 30 हजार रुपये की छूट मिल जाएगी। इस तरह iPhone 13 की कीमत 31,900 रुपये रह जाती है। वही अगर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट में iPhone 13 की खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ये भी जानें : Haryana की नई रेलवे लाइन के लिए 67 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण
इसके अलावा iPhone 13 को 10,334 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। iphone 13 को 5 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। जबकि फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन की खरीद पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है। अगर सारे डिस्काउंट ऑपर का लुत्फ उठा लें, तो iPhone 13 कीमत मात्र 29,990 रुपये रह जाती है। फोन की खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी ऑफर की जाती है।
स्पेसिफिकेशन्स
ये भी पढ़ें : लोन नहीं भरने वालों के पास होते हैं ये अधिकार, अधिकत्तर को नहीं है जानकारी
Apple iPhone 13 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दी गई है। फोन ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 के दो कैमरे दिए गए हैं। जबकि फ्रंट में 12MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। फोन A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।
