iPhone 17 Pro की कीमतों में तगड़ी कटौती, ग्राहकों के लिए खरीदने का शानदार मौका
iPhone 17 Pro : अब कुछ समय पहले ही भारतीय बाजारों में iPhone 17 Pro को लॉन्च किया गया है और अब युवाओं में इस फोन को लेकर क्रेज देखा जा रहा है। अगर आप भी यह फोन (iPhone 17 Pro) खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है, क्योंकि इस समय में iPhone 17 Pro पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (iPhone 17 Pro) अगर आप नए iPhone 17 Pro को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके पास इस फोन को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है। iPhone 17 Pro में प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस (iPhone 17 Pro Performance) देखने केा मिलता है। अब इस समय में iPhone 17 Pro पर अच्छी-खासी छूट दी जा रही है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि iPhone 17 Pro पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
कितनी है iPhone 17 Pro की कीमत
अगर आप भी iPhone 17 Pro (Apple iPhone 17 Pro discount offer) खरीदना चाहते हैं तो ये मॉडल Apple कंपनी की ओर से 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। ये फोन 256GB वेरिएंट में आएगा। आप इस फोन को Apple Store से खरीदते हैं तो आपको कुछ चुनिंदा American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड्स के माध्यम का यूज करते हैं तो आपको सीधे 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलता है। आपकेा इस ऑफर का फायदा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से मिल सकता है।
iPhone 17 Pro की बेस्ट डील
बता दें कि Apple का Trade-In प्रोग्राम भी आईफोन की इस डील (iPhone 17 Pro Best Deal) को ओर भी बेस्ट बना देता है। अगर आप पुराने iPhone के बदले इसे खरीदते हैं तो आईफोन 17 प्रो मॉडल की कीमत 64,000 रुपये सस्ती हो सकती है। इसके साथ ही Apple कंपनी अपने सर्विसेज के लिए तीन महीने का Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade फ्री ऑफर कर रहा है।
बंपर छूट के लिए उठाए इस सेल का फायदा
आईफोन 17 प्रो को ऑफलाइन खरीदने के लिए Vijay Sales बेस्ट ऑप्शन है।अगर आप यहां पर आईफोन की खरीददारी करते हैं तो इसपर ICICI, SBI और IDFC First Bank जैसे कार्ड्स का यूज करने पर पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट (iPhone 17 Pro Instant Discount) का फायदा ले सकते हैं। आपको यहां पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा। जिससे आपके लिए महंगा iPhone खरीदना आसान हो जाएगा।
iPhone 17 Pro के फीचर्स
भले ही iPhone 17 Pro पर कुल मिलाकर भारी छूट (iPhone 17 Pro Discount) मिल रही है, लेकिन फिर भी यह फोन महंगा है, लेकिन इस फोन में आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मोजूद है जिसमें 120Hz ProMotion सपोर्ट मिल जाता है। इस फोन का स्क्रीन स्मूद और ब्राइट होने के साथ ही इसका कलर एक्युरेसी भी बेहद शानदार है।
iPhone 17 Pro के परफॉर्मेंस
बात करें iPhone 17 Pro के परफॉर्मेंस (iPhone 17 Pro Performance) की तो नए iPhone 17 Pro में A19 Pro चिप इस फोन को पावरफूल बना देता है। इस फोन का थर्मल डिजाइन और वेपर चेंबर के चलते गेमिंग या हैवी मल्टीटास्किंग में भी फोन हैंग नहीं होता है। इस फोन मे iOS 26 के साथ लंबे वक्त तक अपडेट मिलने की गारंटी मिलती है, जो इसे काफी मजबूत बनाता है।
कैसा होगा iPhone 17 Pro का कैमरा
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो iPhone 17 Pro का ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप (iPhone 17 Pro Camera ) अब ज्यादा एडवांस हो गया है। बता दें कि इस फोन का नया टेलीफोटो लेंस 4X ऑप्टिकल और 8X ऑप्टिकल-क्वालिटी फोटो खिंचते समय बढ़िया जूमिंग देता है। iPhone 17 Pro में वीडियो रिकॉर्डिंग में ProRes सपोर्ट Apple की पहचान मजबूत होती है। इस फोन के फ्रंट में 18MP का नया कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी लाइफ (iPhone 17 Pro Battery Life) भी बेस्ट है और इस फोन में 40W फास्ट चार्जिंग के साथ 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट इस फोन को ओर भी बेस्ट बना देता है।
