home page

KIA ने लॉन्च करदी ये ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 720 किलोमीटर तक की रेंज

KIA ने अपनी ये दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च कर दिया है, कहा जा रहा है की ये गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 720 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी | आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में 

 | 

HR Breaking News, New Delhi :  किआ के पास ग्लोबल मार्केट में ईवी सेगमेंट के लिए जबरदस्त प्लानिंग है. इसमें EV1 से EV9 तक नई इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक डेडीकेटेड लाइनअप है. इनमें से कुछ जैसे EV6 और EV9 पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद हैं और अब, किआ ने चीन में EV5 को लॉन्च किया है. EV5 चीन में पेश किया जाने वाला किआ का पहला ग्लोबल स्ट्रेटेजिक मॉडल है.

कंपनी बढ़ाना चाहती है EV पोर्टफोलियो

2024 में लॉन्च होगी 5-Door Mahindra Thar , इतनी होगी कीमत

किआ ने 2026 तक प्रति वर्ष 10 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचने का लक्ष्य रखा है और किआ EV5 कंपनी को उसके EV लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने में अहम भूमिका निभाएगी. इस दशक के अंत तक यह संख्या बढ़कर 1.6 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष हो जाएगी. EV5 की कीमत किफायती है और इसकी बड़ी मात्रा में बिक्री होने की उम्मीद है. यह जल्द ही अन्य बाजारों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. EV5 को एक फैमिली सेंट्रिक एसयूवी के रूप में पेश किया गया है, जो परफार्मेंस, रेंज और हाई-टेक फीचर्स का शानदार मिश्रण है.

किआ ईवी5 के स्पेसिफिकेशन

किआ ईवी5 ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो कि एक डेडीकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म है, जिस पर किआ और हुंडई के कई मॉडल को बनाया गया है. चीन में EV5 में 64.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो 160-kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. बैटरी पैक में एलएफपी केमिकल है और इस बैटरी को चीन स्थित निर्माता BYD तैयार करती है. 64.2 kWh बैटरी वाले वेरिएंट में 530 किमी की प्रमाणित रेंज मिलती है.

EV5 लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 88-kWh बैटरी पैक दिया गया है. दोनों मॉडलों में मोटर समान 160 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं और इसमें 720 किमी तक की रेंज मिलती है. किआ ने अभी लॉन्ग रेंज मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है. इस साल की शुरुआत में, किआ ने एक लॉन्ग रेंज AWD मॉडल की भी घोषणा की थी, हालांकि, यह तय नहीं है कि उस वेरिएंट को चीन में पेश किया जाएगा या नहीं. 

2024 में लॉन्च होगी 5-Door Mahindra Thar , इतनी होगी कीमत

फीचर्स

किआ EV5 में आकर्षक बॉडी स्टाइल और फीचर्स की एक लंबी रेंज मौजूद है. इंटीरियर में एक क्लीन डिजाइन दिया गया है, जो स्थान और कंफर्ट लेवल को बढ़ाते हैं. इसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन और गियर लीवर के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है. EV5 ADAS सहित कई अन्य फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 7-एयरबैग, L2+ लेवल असिस्टेड ड्राइविंग, रिमोट कंट्रोल स्मार्ट पार्किंग और सेमी-ऑटोमैटिक लेन चेंजिंग शामिल है. भारत में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और बीवाईडी अट्टो 3 से होगा.