home page

Kia Seltos हुई लॉन्च, Hyundai Creta से रहेगा मुकाबला, इतनी है कीमत

2024 Kia Seltos : साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में Seltos SUV को ऑफर किया जाता है। Kia की ओर से इस एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इन दोनों वेरिएंट्स को किस कीमत पर लाया गया है और इनमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। आइए जानते हैं।

 | 

HR Breaking News, Digital Desk - किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Seltos को नए HTK+ वेरिएंट के साथ लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। Kia Seltos का भारत में सीधा मुकाबला हुंडई Creta,मारुति सुजुकी Grand Vitara, टोयोटा Hyryder, स्कोडा Kushaq, होंडा Elevate, एमजी Astor और सिट्रोएन C3 Air cross जैसी गाड़ियों से होगा। आइये जानते हैं इस नए मॉडल की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में…

कीमतऔर फीचर्स


Kia की नई Seltos HTK+ वेरिएंट को पेट्रोल IVT और डीजल AT वेरिएंटमें उतारा गया है, इनकी कीमत क्रमशः 15.4 लाख रुपये और 16.9 लाख रुपये रखी है। फीचर्स की बात करें तो इस नए वेरिएंट में ड्यूल पनारोमिक सनरूफ, ड्राइव एंड ट्रैक्शन कण्ट्रोल, पैडल शिफ्ट LED कनेक्टेड टेल लैंप, डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी और 10.25 इंच के डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स  दिए हैं।

इस गाड़ी में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी-लॉकब्रेक सिस्टम,  ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टमऔर ऑल व्हील डिस्क जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा ADAS 2.0 से लैस नई Seltos में 17 अडेप्टिव ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी लगे हैं।

इंजनऔर पावर

नए HTK+ वेरिएंट के अलावा Kia Seltos के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें Smart stream G1.5 6MT और1.5l CRDi VGT 6MT इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें AT, DCT, IVT, iMT और MT जैसे ट्रांसमिशन के भी ऑप्शन दिए गये हैं। Seltos के दोनों इंजन काफी जबरदस्त पावर ऑफर करते हैं। ये हर कंडीशन में बढ़िया परफॉरमेंस देते हैं। इसके अलावा बेहतर माइलेज भी मिलती है।