home page

शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Kia Seltos, 10 लाख से 20 लाख के बीच है सभी वैरिएंट्स की कीमत

New  Kia Seltos :किआ कंपनी की ओर से ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए नई Kia Seltos को लॉन्च कर दिया गया है। नई किआ सेल्टॉस शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। लोगों के बीच इस एसयूवी का क्रेज साफ नजर आ रहा है। किआ  (New Kia Seltos ) की इस नई एसयूवी में सुरक्षा, सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। आइए खबर के माध्यम से नई किआ सेल्टॉस की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं। 
 | 
शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Kia Seltos, 10 लाख से 20 लाख के बीच है सभी वैरिएंट्स की कीमत

HR Breaking News (Kia Seltos) Kia कंपनी की ओर से मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में नई Kia Seltos को लॉन्च कर दिया गया है। नई किआ सेल्टॉस (2026 Kia Seltos)  में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में सुविधा और कनेक्टिविटी के साथ डिजाइन को बेहतर बनाया गया है और  किआ कंपनी की ओर से इसके बेस वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स भी डाले गए हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि नई सेल्टॉस की कीमत और फीचर्स के बारे में।

 

 

कब होगी नई सेल्टॉस की बिक्री 
 

कंपनी की ओर से HTE, HTK, HTX और GTX जैसे ट्रिम के साथ इंजन और ट्रांसमिशम ऑप्शन वाले सभी वेरिएंट्स (New Kia Seltos Cariants)  के प्राइस के बारे में जानकारी दे दी गई है। कीमत के हिसाब से देखें तो किआ न्यू किआ सेल्टॉस की कीमत 10.99 लाख रुपये के आस-पास है और 19.99 लाख रुपये तक जाती है। बीते 20 दिन से नई सेल्टॉस की बुकिंग भी जारी कर दी गई है। 

अब जनवरी 2026 के आधे महीने तक इसकी सेल भारतीय बाजारो में शुरू की जाएगी। इस नई सेल्टॉस में बेहतरीन लुक और शानदार फीचर देखने को मिलेगा और साथ ही अच्छे केबिन स्पेस मिलेगा। कीमत के मामेल में यह नई सेल्टॉस टाटा सिएरा से 50 हजार रुपये तक सस्ती है।

नई सेल्टॉस का दमदार लूक 
 

किआ की ये नई सेल्टॉस (New Kia Seltos Prices)  काफी आकर्षक और बोल्ड बनाई गई है। इस नई सेल्टॉस की लंबाई 4,460 एमएम है, जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक है। इस नई सेल्टॉस की 1830 एमएम की चौड़ाई है और 2690 एमएम का व्हीलबेस इसे बेहद दमदार लूक देता है। किआ की इस नई सेल्टॉस को नया रूप दिया गया है। इस एसयूवी में ऐसी कई खूबियां है, जो इसे बेहतर बनाती है।

इन खूबियों में पहली ऑटोमैटिक स्ट्रीमलाइन डोर हैंडल और आइस क्यूब एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स शामिल हैं, जो डायनैमिक वेलकम फंक्शन के साथ आती हैं। इसके साथ ही इस एसयूवी में ब्लैक हाई ग्लॉसी ग्रिल, स्टार मैप एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप्स, 18 इंच तक के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, नियॉन ब्रेक कैलिपर्स और 10 सिंगल कलर ऑप्शन का भी फायदा मिलता है। 

2026 किआ सेल्टॉस का धांसू इंटीरियर 
 

2026 किआ सेल्टॉस (New Kia Seltos Launch) के इंटीरियर को देखें तो इस एसयूवी में 10 तरीके से जो ड्राइवर सीट एडजस्ट हो सकें, उस सीट के साथ ही सेगमेंट का बड़ा 30 इंच ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले मिलेगा और साथ ही 8-स्पीकर वाला प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम कार के अंदर के एक्सपीरियंस को ओर भी मजेदार बना देगा।

इसके अलावा इस एसयूवी में कई अलग सी खूबियां है। इन खूबियों में वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, सेगमेंट फर्स्ट स्मार्ट की प्रॉक्सिमिटी अनलॉक फंक्शन, ड्राइवर सीट मेमरी फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ समेत आदि कई चीजें शामिल है। 

नई किआ सेल्टॉस में मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स 
 

2026 किआ सेल्टॉस में कई सेफ्टी फीचर्स (New Kia Seltos Safety Features)  देखने को मिलेंगे। सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स होंगे और इसके साथ ही एसयूवी में इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल  ईबीडी के साथ एबीएस, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और साइड पार्किंग सेंसर के साथ ही 24 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स का मजबूत पैक भी दिया गया है, जिससे यात्रियों की वाहन चलाते समय सेफ्टी होगी। इतना ही नहीं इस एसयूवी में लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (Advanced Driver Assistance System) के तहत 21 ऑटोनॉमस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

कैसा रहेगा नई किआ सेल्टॉस का इंजन ऑप्शन 
 

इतना ही नहीं नई किआ सेल्टॉस का इंजन ऑप्शन (Engine options of new Kia Seltos) भी काफी बेस्ट है। ग्राहकों द्वारा अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करने के लिए इस एसयूवी में कन्वीनियंस, प्रीमियम, अडैस और एक्स लाइन डिजाइन पैकेज भी मिलेगा।  नई किआ सेल्टॉस 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमे स्मार्टस्ट्रीम 1.5 लीटर पेट्रोल शामिल है और स्मार्टस्ट्रीम 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन के लिए भी इसमे कई ऑप्शन मिलेंगे। इन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड आईएमटी, आईवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक का नाम शामिल है।