Kia की कारों पर मिल रहा ईयरएंड डिस्काउंट, इन कारों का नाम है शामिल
kia discount offer : अब दिसंबर का आधे से ज्यादा महीनो बीत गया है और साल 2025 समाप्त होने को है। अब साल के एंड से पहले ही किआ कंपनी की ओर से कई कारों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। किआ कंपनी की ओर से कई कारों (kia discount offer) पर ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि किआ की किन कारों पर ऑफर दिए जा रहे हैं।
HR Breaking News (kia discount) किआ कारों को इन दिनों ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप किआ की कार खरीदने का सोच रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है, क्योंकि दिसंबर के इस आखिरी महीने में किआ (kia Cars Offer) कंपनी की ओर से ग्राहकों को कई खास एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कि किन एसयूवी पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
डिस्काउंट ऑफर में ये चीजें है शामिल
वैसे तो साल के इस आखिरी महीने में कई कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट (kia discount offer in december) ऑफर दिए जा रहे हैं। अब इस बीच लग्जरी कंपनी किआ ने भी अपनी कारों पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर की ग्राहकों को पेशकश की है। किआ इंडिया ने दिसंबर महीने के लिए एक नया कैंपेन शुरू कर दिया है, इस कैंपेन के तहत कंपनी की ओर से किआ के कई मॉडल पर 3.65 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
किआ कंपनी की ओर से जिन कारों पर बंपर डिस्काउंट (kia cars discount offer) दिया जा रहा है, उन पॉपुलर कारों में किआ सेल्टोल, सोनेट, सिरोस और कैरेंस क्लेविस का नाम शामिल हैं। कारों में 3.65 लाख रुपये तक के इस ऑफर में कैश बेनेफिट्स, एक्सचेंज ऑफर्स, लॉयल्टी बोनस कॉरपोरेट स्कीम आदि जोड़े गए हैं। किआ कंपनी के एक जानकार का कहना है कि हमारा फोकस कस्टमर को बेहतरीन एक्सपीरियंस देना है।
किआ की पॉपुलर कारें के रेट
दरअसल, अन्य कारों की कीमतों (kia cars price) की बात करें तो किआ की कुछ पॉपुलर कारों की कीमत कुछ ऐसे है। जैसे कि किआ सोनेट की कीमत (Kia Sonet Price) 7.30 लाख रुपये के आस-पास है और किआ सेल्टोस की कीमत 10.79 लाख रुपये, किआ कैरेंस की कीमत (Kia Carens Price) 10.99 लाख रुपये, किआ सिरोस की कीमत 8.67 लाख रुपये, किआ कैरेंस क्लेविस 11.07 लाख रुपये के आस-पास है।
