Mahindra इस SUV पर दे रही 3.85 लाख रुपये का डिस्काउंट
Mahindra SUV Car Discount : नया साल कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और बजट कम है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, महिंद्रा अपन धाकड़ एसयूवी पर 3.85 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। नई कार खरीदने के लिए यह मौका आपके लिए शानदार है। आईये नीचे खबर में विस्तार से -
HR Breaking News - (Mahindra SUV)। ईयर के एंड पर देश की कई बड़ी कार निर्माता कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने साल के अंत में दो एसयूवी, XEV 9e और BE 6 पर जबरदस्त छूट दे रही है। कम बजट वाले इन दो धाकड़ एसूयवी को आसानी से खरीद सकते हैं।
महिंद्रा एसयूवी, XEV 9e (Mahindra SUV, XEV 9e Discount) और BE 6 पर 3.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिससे ये एसयूवीज़ बेहद किफायती हो गई हैं। महिंद्रा ने बीते कुछ समय में कई इलेक्ट्रिक कारें पेश की है जिससे कंपनी का पोर्टफोलियो काफी बड़ा हो गया है। अब इस मामले में महिंद्रा टाटा (TATA) को भी टक्कर देती है जिसने महिंद्रा से काफी पहले ही भारत में अपना इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो तैयार कर लिया था। अब टाटा और महिंद्रा के बाद मारुति (Maruti Suzuki) भी इस सेगमेंट में एंटर करने वाली है। अब तीनों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है।
XEV 9e महिंद्रा पर मिल रहा भारी डिस्काउंट -
सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e पर महिंद्रा भारी छूट की पेशकश कर रही है। महिंद्रा की इस धाकड़ एसयूवी में अनेकों फीचर (Electric SUV XEV 9e Features) मिलते हैं। ऐसे में इसपर इतना बड़ा डिस्काउंट मिलना चौंकाने वाली बात है। XEV 9e पर 3.85 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। लेकिन महिंद्रा यहीं नहीं रुका। BE 6 एसयूवी पर भी साल के अंत के ऑफर के तहत 2.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
SUV XEV 9e में मिलेंगे ये शानदार फीचर -
महिंद्रा एसयूवी, XEV 9e में आपको ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, लेवल 2+ ADAS, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. महिंद्रा इसमें दो बैटरी पैक विकल्प देती है, दोनों ही सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं: 59kWh बैटरी पैक (228bhp और 380Nm, रेंज – 542km) और 79kWh बैटरी पैक (282bhp और 380Nm, रेंज – 656km)।
महिंद्रा BE 6 SUV कार डिस्काउंट ऑफर -
अगर आप ज्यादा स्पोर्टी और नए डिजाइन वाली एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो महिंद्रा BE 6 SUV कार आपके लिए सबसे बेस्ट है। महिंद्रा BE 6 पर 2.50 लाख का डिस्काउंट दे रही है। महिंद्रा BE 6 में ट्विन-स्क्रीन सेटअप, लेवल 2+ ADAS, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें भी दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं, दोनों सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं: 59kWh बैटरी पैक (228bhp और 380Nm, रेंज – 557km) और 79kWh बैटरी पैक (282bhp और 380Nm, रेंज – 683km)।
