Mahindra, Tata या Maruti, जानिये किस कंपनी की बिकती हैं सबसे ज्यादा SUV

HR Breaking News, Digital Desk - भारत में जब सबसे बड़े एसयूवी मेकर की बात होती है तो लोगों के जहन में पहला नाम महिंद्रा का आता है या कुछ लोग टाटा का नाम भी ले सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा एसयूवी कौन सी कंपनी बेचती है? इसमें महिंद्रा या टाटा का नाम शामिल नहीं है बल्कि यह खिताब भी अभी मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) के नाम है. मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कारें बचने के साथ-साथ सबसे ज्यादा एसयूवी भी प्रोड्यूस करती और बेचती है. यह सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने वाली कंपनी है.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने को एक इंटरव्यू में कहा, "पहली छमाही में मारुति नंबर-1 एसयूवी निर्माता बन गई. मारुति की कुल बाजार हिस्सेदारी पिछले साल के 10.5% की तुलना में 22% हो गई. एसयूवी सेगमेंट में मारुति की अनुमानित ग्रोथ 139% है." गौरतलब है कि ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा ने इसकी एसयूवी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. यह हर महीने करीब 40 हजार एसयूवी बेच रही है.
शशांक श्रीवास्तव ने कहा, इस साल "एसयूवी सेगमेंट में 26% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इसके विपरीत, हैटबैक और सेडान सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गई है. एसयूवी और वैन के साथ-साथ एमपीवी ने सराहनीय सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है." पूरी इंडस्ट्री में एसयूवी की ग्रोथ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "ऑटोमोबाइल उद्योग की कुल बिक्री में एसयूवी का योगदान 49% होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 43% से अधिक है. इसके अलावा, पिछले तीन महीनों से योगदान 50% से अधिक रहा है, सितंबर में 51%, अक्टूबर में 52% और नवंबर में 53.3% रहा."
श्रीवास्तव ने कहा, "एसयूवी सेगमेंट वर्तमान में ऑटो उद्योग में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी रखता है. भारत में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50-53% के बीच है, जबकि अन्य देशों में यह 54% है. हालांकि, अगले साल आप उस तरह की वृद्धि नहीं देख पाएंगे जो हमने 2023 में अनुभव की थी, पूरे सेगमेंट (एसयूवी) में 26% की वृद्धि है और मारुति ने एसयूवी सेगमेंट में करीब 139% की वृद्धि की है."