home page

Mahindra thar 5 door : 5 डोर थार में मिलेंगे ये गजब के 10 फीचर्स

Mahindra Thar Roxx Dimensions - भारतीय कार बाजार में एसयूवी कारों की भारी डिमांड है। हाल ही में महिंद्रा ने नई 5 डोर थार लॉन्च की है। करोड़ों ग्राहक 5 डोर थार का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने न्यू थार को गजब  के लुक और फीचर्स  से लैस तैयार किया है। ग्राहकों को 5 डोर थार खूब पसंद आ रही है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में डिल से -   

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। महिंद्रा ने हाल ही में थार का 5-डोर (mahindra thar 5 door price) वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसे थार रॉक्स कहा जाता है। यह नई एसयूवी न केवल सभी डायमेंशन में बड़ी है, बल्कि कई ऐसे फीचर्स भी प्रदान करती है, जो 3-डोर वाले वैरिएंट में नहीं मिलते हैं। इसमें हमने टॉप-10 फीचर्स को लिस्ट किया है, जो 3-डोर मॉडल (3-door model) में नहीं मिलते हैं। बता दें कि महिंद्रा थार 2020 से बिक्री पर है।


लेवल 2 ADAS सूट

नई थार रॉक्स को लेवल 2 ADAS सूट के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स


थार रॉक्स में 3-डोर वैरिएंट में उपलब्ध ब्लैक थीम की तुलना में न्यू सफेद अपहोल्स्ट्री मिलती है। इतना ही नहीं, नए अपहोल्स्ट्री के साथ, थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिलती है। इसके अलावा ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट मिलता है, जबकि को-ड्राइवर सीट्स को मैन्युअली एडजस्ट किया जा सकता है।

360-डिग्री सराउंड कैमरा


XUV 3XO समेत कई हालिया महिंद्रा मॉडलों की तरह थार रॉक्स 360-डिग्री सराउंड कैमरा के साथ-साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और फ्रंट पार्किंग सेंसर से लैस है।


बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम


थार रॉक्स 3-डोर वाले वैरिएंट की तुलना में अधिक एडवांस टेक से लैस है। एसयूवी के नए वैरिएंट में एक बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को वायरलेस तरीके से चला सकता है। इसके अलावा थार रॉक्स में बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स-कनेक्टेड कार कार्यों का पूरा सूट मिलता है। थार रॉक्स का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी एक नए 10.25-इंच के डिजिटल स्क्रीन के साथ एडवांस बनाया गया है।

सनरूफ


कोई भी वैरिएंट चुनता है, उसके आधार पर थार रॉक्स (5 door thar features) में दो सनरूफ विकल्प मिलते हैं। इसमें एक सिंगल पैन इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और दूसरा बड़ा डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ है। थार रॉक्स टॉप वैरिएंट में ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलती है।


प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम


नई थार रॉक्स (new thar rocks) में हरमन कार्डन-सोर्स किए गए 8-स्पीकर और एक सब-वूफर के साथ बेहतर साउंड सिस्टम मिलता है। आउटपुट क्वॉलिटी को अपनी पसंद के अनुसार ट्यून करने के लिए कई साउंड मोड भी हैं।

ऑल एलईडी लाइटिंग


नई थार रॉक्स में C-शेप्ड DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, टर्न इंडिकेटर, टेललैंप और यहां तक कि हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप समेत एलईडी लाइटिंग सेटअप मिलता है।

FD में निवेश करने वालों की हुई बल्ले बल्ले, ये बैंक दे रहे 9.5 प्रतिशत का ब्याज

कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन


3-डोर (3-door features) वाली थार की तुलना में नई थार रॉक्स में कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है। हालांकि, इसमें कीलेस एंट्री फंक्शन का अभाव है।

ये टॉप-10 फीचर्स थे, जो थार रॉक्स में 3 डोर वैरिएंट (3 door variant in Thar Rocks) पर मिलते हैं। बड़े 19-इंच के अलॉय व्हील्स, बड़ा बूट स्पेस, लंबा व्हीलबेस, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच सीट्स, ऑटो हेडलैंप और ऑटोमैटिक वाइपर जैसे कई अन्य फीचर्स हैं, जो थार रॉक्स में ही मिलते हैं।