Mahindra Thar Roxx: लॉन्च हुई अपडेटेड महिंद्रा थार रॉक्स, खरीदने का है मन तो जान लें कीमत और फीचर्स
Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी, थार रॉक्स का नया वर्जन बाजार में उतार दिया है। यह अपडेटेड वर्जन कई शानदार फीचर्स से लैस है, जो इसे और भी (Mahindra Thar Roxx Price) आकर्षक बनाते हैं। थार रॉक्स हमेशा से ही अपनी मजबूत बनावट, ऑफ-रोडिंग क्षमताओं और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती है। आइए जानते हैं कि इस नए अपडेटेड वर्जन में आपको क्या नए वर्जन मिलेगें...

HR Breaking News -(Mahindra Thar Roxx Updated Version) महिंद्रा की लोकप्रिय थार रॉक्स का अपडेटेड वर्जन आखिरकार मार्केट में आ गया है। इस ऑफ-रोड एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, और टॉप मॉडल 23.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। इस अपडेटेड वर्जन में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे किलेस एंट्री, को-ड्राइवर आर्मरेस्ट के लिए स्लाइडिंग (Mahindra Thar Roxx New Features) फंक्शन, और केबिन में शोर कम करने वाले एयरोडायनामिक वाइपर। कंपनी ने कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं किया है, जिससे ये कार पहले से भी ज्यादा किफायती बनी हुई है। यह अपडेटेड थार रॉक्स उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक बेहतर परफोरमेंस और स्टाइलिश एसयूवी की तलाश में हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स के वेरिएंट और फीचर्स -
महिंद्रा ने अपनी ऑफ-रोड एसयूवी, थार को कुल छह वेरिएंट्स MX1, MX3, MX5, AX3 L, AX5 L, और AX7 L में लॉन्च किया हैं। इन वेरिएंट्स को 2WD और 4WD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया गया है। महिंद्रा ने थार को अपडेट (Mahindra Thar Roxx John Abrahim) करने से पहले लोगों और मीडिया से फीडबैक लिया था, जिसके बाद उन्होंने कुछ बदलाव किए हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स का इंजन -
महिंद्रा थार में दो इंजन विकल्प हैं, दोनों छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं। एक 2.0L चार-सिलेंडर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 160 bhp और 330 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, और एक 2.2L चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन जो 150 bhp और 330 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। ये थार, मार्केट में मौजूद फोर्स गुरखा को सीधी टक्कर देने में सक्षम है। इसमें 57 लीटर का फ्यूल टैंक है और 219 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।
ये कार एक बेहतरीन ऑफ-रोडर है जो 650 मिमी तक पानी में डूब सकती है। थार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, छह एयरबैग, और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।