Mahindra XUV700 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स, इतनी है कीमत
Mahindra XUV700 AX5 Select : देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी के तौर पर XUV 700 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स के साथ इस एसयूवी के नए Select Variant को लॉन्च कर दिया गया है। इसे किस कीमत और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।
HR Breaking News (ब्यूरो)। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए XUV700 में नया वेरिएंट AX5 Select(AX5) शामिल कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.89 लाख रुपये रखी गई है। इस नए वेरिएंट में कंपनी ने कुछ अच्छे और लग्जरी फीचर्स को शामिल किया है। महिंद्रा के मुताबिक XUV700 का नया AX5 वेरिएंट ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं ऑफर करता है और यह वैल्यू फॉर मनी भी है। यह ड्राइविंग एक्सपीरियंस (driving experience) को बेहतर बनाएगा। आइये जानते हैं कौन-कौन से फीचर्स इसमें शामिल किये गये हैं।
XUV700 AX5 Select में मिलते हैं ये लग्जरी फीचर्स
सबसे बड़ा सनरूफ (skyroof)
26.04cm का डिजिटल क्लस्टर
नेविगेशन
75+ कनेक्टेड फीचर्स
सेफ्टी अलर्ट
पुश बटन स्टार्ट
वायरलैस एंड्राइड ऑटो और Apple कार प्ले
6 स्पीकर्स
3rd रो में AC की सुविधा
फ्लेक्सिबल बूट स्पेस
फुल साइज़ व्हील कवर
स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक
कीमत और वेरिएंट
महिंद्रा XUV 700 AX5 Select को पेट्रोल और डीजल वर्जन में लाया गया है। इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 16.89 लाख रुपये है जबकि डीजल वर्जन की कीमत 17.49 लाख रुपये है। वैसे XUV700 के बेस वेरिएंट (MX) की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.79 लाख रुपये तक जाती है।
इंजन और पावर
महिंद्रा XUV 700 में 2.0 लीटर का पेट्रोल और 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगाया है। इसका 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल 197bhp की पावर और 380Nm टॉर्क देता है जबकि दूसरा 2.2 लीटर mHawk डीज़ल इंजन, 182bhp की पावर और 450Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है।
क्या खरीदना चाहिए XUV700 AX5 Select ?
जिस कीमत और फीचर्स के साथ यह वेरिएंट आया है उसे हम वैल्यू फॉर मनी तो नहीं कह सकते। इस कीमत में आप हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस के बारे में विचार कर सकते हैं।
