home page

Maruti Dzire पर 28 नहीं केवल 14% लगेगा GST, 1 लाख 89 हजार की होगी बचत

Maruti Dzire CSD Price : पुराने समय से भारतीय कार बाजार में अपने पैर जमाए रखनें वाली कंपनी मारुति सुजुकी की नई कारों ने भी मार्केट में धुम मचा रखी है। इस कंपनी की कार मारुति सुजुकी की मांग भी लोगो के बीच काफी बनी हुई है। ऐसे में अगर आप भी मारुति सुजुकी की सेडान कार डिजायर खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आपको हम बता दे की अब इस कार को खरीदने पर लाखों रूपयें की बचत होगी।

 | 
Maruti Dzire पर 28 नहीं केवल 14% लगेगा GST, 1 लाख 89 हजार की होगी बचत

HR Breaking News : (latest car news)देखनें में आया है की वाहनों की डिमांड़ हर रोज बढ़ती ही जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सेडान कार डिजायर (Maruti Dzire CSD Price)अब CSD कैंटीन पर भी उपलब्ध हो गई है। CSD कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भारतीय जवानों से इस कार पर 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाएगा, जिसके चलते इस कार पर टैक्स का बड़ा अमाउंट बचेगा। 


रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति न्यू Dzire की 5.80 लाख से शुरू होती है। जबकि सिविल शोरूम पर इसकी कीमत 6.84 लाख रुपये है यानी दोनों की कीमत 1.04 लाख रुपये और मैक्सिमम 1.89 लाख रुपये का फर्क है। आपको बता दें कि देश में 34 CSD स्टोर्स हैं और ये यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित है। कारों के अलावा अन्य गुड्स भी CSD पर भी उपलब्ध होते हैं। आइये जानते हैं डिजायर के फीचर्स और इंजन के बारे में…

 


इंजन और पावर (Maruti Dzire Engine)

 

मारुति डिजायर में 1200cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 PS और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं, इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल मोड पर यह कार 26kmpl का माइलेज और CNG मोड पर 34km का माइलेज ऑफर करती है। इस कार को LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वेरिएंट में ख़रीदा जा सकता है।

 

 

सेफ्टी फीचर्स (safety features in Maruti Dzire)

नई डिजायर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD,  6 एयरबैग, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

डिजायर को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग (rating of Maruti Dzire)

सेफ्टी के लिए डिजायर को ग्लोबल N–CAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। एडल्ट के लिए 34 में से 31.24 अंक मिले हैं और चाइल्ड की सेफ्टी में भी इसे 49 में से 39.20 अंक दिए गए हैं। डिजाइन के मामले में यह कार इम्प्रेस नहीं करती। इससे बेहतर कि आप होंडा अमेज के बारे में विचार कर सकते हैं।