home page

Maruti Dzire और Honda Amaze में कौन सी कार बेहतर, खरीदने से पहले जान लें कीमत, माइलेज और फीचर्स

Maruti Dzire Vs Honda Amaze : आज के समय में हर कोई बेस्ट और एडवांस फीचर्स वाली कार को लेना चाहता है, जो ज्यादा माइलेज दें। भारतीय बाजारों में इन दिनों Maruti Dzire और Honda Amaze कार का खूब ट्रेंड देखा जा रहा है।  अगर आप भी हाल फिलहाल में नई कार (Best Car) लेने  का मन बना रहे हैं और इस बात को लेकर कन्फयूज है कि इन दोनों कार में कौन सी लेनी फायदेमंद साबित होगी तो आइए जानते हैं इन दोनों में सी कार आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
 | 
Maruti Dzire और Honda Amaze में कौन सी कार बेहतर, खरीदने से पहले जान लें कीमत, माइलेज और फीचर्स

HR Breaking News - (Cars News Updates) युवाओं के बीच नई कारों को खरीदना एक ट्रेंड बन गया है। नई कार को लेते समय अक्सर लोगों को यह कन्फयूशन रहता है कि Maruti Dzire और Honda Amaze में से कौन सा ऑप्शन आपके लिए परफेक्ट है।

अगर आप भी अभी तक कन्फ्यूज हैं और सही कॉम्पैक्ट सेडान (Compact sedans)लेने का सोच रहे हैं तो आज हम इस खबर के माध्यम से दो तगड़े ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमे से आप अपने कन्फयूशन को दूर कर सकते हैं।


Honda Amaze के फीचर्स व इंजन-


अगर बात करें होंडा अमेज की तो इस नई अमेज (Features of Honda Amaze)में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क ऑफर करता है। बता दें  कि इस यूनिट को एमटी या सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन और पावर एकदम दमदार है।

इस नई अमेज में एमटी के साथ 18.65 किमी प्रति लीटर का माइलेज (Honda Amaze milage) देने का कंपनी की ओर से दावा किया गया है, जबकि सीवीटी मिला दें कि यह संख्या 19.46 किमी प्रति लीटर है।


जानिए कितनी है कीमत -


अगर बात करें कीमत की तो Amaze 2024 को तीन ट्रिम लेवल में पेश किया गया है जिसमें V, VX और ZX ट्रिम्स शामिल हैं। बता दें कि 45 दिनों की अवधि के लिए सेडान का एंट्री-लेवल वेरिएंट  8.09  लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत (Amaze 2024 price)पर सेल किया जा रहा है।


Maruti Dzire का पावरफूल इंजन-


इसके साथ ही बात करें Maruti Dzire 2024 के इंजन (Maruti Dzire engine) और पावर की तो इसमे ग्राहकों को 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5,700 rpm पर 82 bhp का पावर और 4,300 rpm पर 112 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स (Maruti Dzire Gearbox) के साथ आता है। 


इतनी है Maruti Dzire की कीमत-


माइलेज देखें तो इस कार के पेट्रोल (Maruti Dzire milage) मॉडल में तकरीबन 25-26  किमी/लीटर का माइलेज मिलता है वहीं CNG मॉडल में 33 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिलता है। अगर कीमत की बात करें तो पेट्रोल मैनुअल मॉडल LXi के लिए ग्राहकों को 6.83 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत (Maruti Dzire Price) को चुकाना पड़ेगा। आपको बता दें कि इस कार को LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस, जैसे वेरिएंट्स में पेश किया गया है।