home page

Maruti ने पेश की नई SUV, दे रही Creta को कड़ी टक्कर, जानिए क्या मिल रहे खास फिचर्स

Maruti New SUV : वाहन निर्माता कंपनी मारूति बीतें कई सालों से भारतीय कार बाजार पर  राज कर रही है। इस कंपनी की कारें खरीदने के लिए लोगो की लाइनें लगी रहती है। इस कंपनी ने हाल ही में अपनी एक नई suv को मार्केट में पेश किया है जो हुंडई Creta को कड़ी टक्कर दे रही है। आइए खबर में जानते है मारूति की इस नई SUV में क्या कुछ मिल रहा है खास।

 | 
Maruti ने पेश की नई SUV, दे रही Creta को कड़ी टक्कर, जानिए क्या मिल रहे खास फिचर्स

HR Breaking News : (Maruti Suzuki) मारुति सुजुकी ने हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए मार्केट में नई SUV को लॉन्च कर दिया है। एसयूवी को कुछ दिन पहले ही अनवील किया गया था। खास बात ये है कि ये मारुति की पहली ऐसी कार है, जिसमें लेवल-2 ADAS देखने को मिलेगा। इसे इंडिया से ही दुनिया के अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।


ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मिलेगी सुविधा-

इस कार की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) की तरह ही विक्टोरिस में भी तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन प्रोवाइड किया गया है। जोकि 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन के साथ फोर-व्हील ड्राइव का विकल्प भी उपलब्ध कराये जाते हैं। CNG वेरिएंट भी इसी इंजन से चलता है हालांकि इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑपशन नहीं दिया गया है।

CNG मॉडल में भी है शानदार-

खास बात तो ये है कि विक्टोरिस में अंडरबॉडी CNG टैंक का विकल्प दिया गया है। इसकी वजह से CNG वेरिएंट में पेट्रोल जितना ही बूट स्पेस दिया जाता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन, जो ग्रैंड विटारा से लिया गया है। वहीं अब लोकल स्तर पर असेंबल की गई लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। 


पावर आउटपुट के बारे में बात करें तो इसमें पेट्रोल इंजन 101 BHP पावर और 137 एनएम टॉर्क के साथ आता है। इसके अलावा सीएनजी ऑप्शन में यह घटकर 87 बीएचपी और 121 एनएम टॉर्क हो जाता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 91 बीएचपी पावर और 122 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।


SUV का ये है लुक-

अगर इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो विक्टोरिस का एक्सटीरियर  (Exterior of Victoris) काफी स्पोर्टी है। इसमें वर्टिकल हुड, एंगुलर LED हेडलैम्प्स और फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप दी गई है। एसयूवी में ड्यूल-टोन 17 इंच के अलॉय व्हील्स को लगाया गया है। ये कार 10 रंगों में आती है, इनमें दो नए रंग ईटरनल ब्लू और मिस्टिक ग्रीन को शामिल किया गया है। 
इस कार में पीछे की ओर इसमें फुल-विड्थ एलईडी टेललैम्प्स और जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट दिया गया है। टेललाइट का डिजाइन मारुति स्विफ्ट जैसा है लेकिन इसमें और ज्यादा स्टाइलिश 3D इफेक्ट दिया गया है।

Maruti Victoris के फीचर्स


इंटीरियर (Maruti Victoris Interior) की बात करें तो विक्टोरिस दो तरह के इंटीरियर ट्रिम लेवल्स में उपलब्ध है। इसका डैशबोर्ड लेयर्ड डिजाइन में दिया गया है और इसमें 64 कलर ऑप्शन वाली बैकलिट एम्बिएंट लाइट मिलती है। कार में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें एलेक्सा और 35 से ज्यादा ऐप्स प्री-लोडेड मिलते हैं। 
यह सिस्टम ओवर-द-एयर अपडेट की सुविधा के साथ आता है और सुजुकी कनेक्ट के जरिए 60 से ज्यादा फीचर्स ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-पेन सनरूफ, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, 8-स्पीकर सराउंड इन्फिनिटी साउंड सिस्टम विद डॉल्बी एटमॉस और ड्राइवर के लिए 8-वे पावर्ड व वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Maruti Victoris सेफ्टी


सेफ्टी की बात करें तो विक्टोरिस को भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों से 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं। 


इसके अलावा इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसे खासतौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए ट्यून किया गया है।

मारुति सुजुकी विक्टोरिस की कीमत


मारुति सुजुकी विक्टोरिस की शुरुआती कीमत (Maruti Suzuki Victoris Price) 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 16.38 लाख रुपये और सीएनजी रेंज की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। 


विक्टोरिस की पेट्रोल रेंज LXi वेरिएंट से शुरू होकर VXi, ZXi, ZXi(O), ZXi Plus और ZXi Plus (O) तक जाती है। सीएनजी वेरिएंट केवल LXi, VXi और ZXi में उपलब्ध हैं। वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड रेंज VXi वेरिएंट से शुरू होकर ZXi Plus (O) तक जाती है। 


पेट्रोल रेंज 10.50 लाख रुपये से शुरू होकर ZXi Plus (O) ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 17.77 लाख रुपये तक जाती है। फो-व्हील ड्राइव ऑप्शन की कीमतें 18.64 लाख रुपये से 19.22 लाख रुपये तक हैं। सीएनजी वेरिएंट की कीमतें (CNG variant prices) 11.50 लाख रुपये से 14.57 लाख रुपये तक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतें 16.38 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये तक रखी गई हैं।