home page

Maruti Suzuki : मारुति की इस फैमिली कार को खरीदने में ग्राहक बनाने लगे दूरी, जानिए कारण

Maruti Suzuki Cars : वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों को खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मारुति सुजुकी की उसे 6 सीटर फैमिली कार के बारे में जिसे खरीदने में लोग दूरी बना रहे हैं। चलिए खबर में जानते हैं मारुति की इस कार के बारे में विस्तार से।
 | 
Maruti Suzuki : मारुति की इस फैमिली कार को खरीदने में ग्राहक बनाने लगे दूरी, जानिए कारण

HR Breaking News : (Maruti Suzuki Cars) वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बीते कई सालों से भारतीय कार बाजार मे राज कर रही है। गाड़ियों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी का नाम सबसे टॉप पर रहता है। आज हम जिक्र करने जा रहे हैं मारुति सुजुकी की 6 सीटर XL6 के बारे में, जिसे खरीदने में ग्राहक पीछे हट रहे हैं। बीते कई दिनों से इस गाड़ी की बिक्री में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।


Maruti Suzuki XL6 अपने डिजाइन की वजह से यंग बायर्स को कभी ठीक से लुभा ही नहीं सकी। यह गाड़ी Ertiga की कामयाबी को कैश करने में सफल नहीं हो सकी। अब हाल ये है कि काफी समय से इस गाड़ी में कोई नया बदलाव देखने को नहीं मिला। वहीं Ertiga की बिक्री में भी काफी समय से गिरावट दर्ज की जा रही है। चलिए जानते है कि बिक्री के मामले में XL6 के पिछला महीना कैसा रहा....


इस फैमिली कार की बिक्री में बड़ी गिरावट


बीतें महीनें की सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने XL6 गाड़ी की सिर्फ  2011 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3323 यूनिट्स की बिक्री का था। 


लगातार गिरती बिक्री के पीछे कंपनी (Maruti Suzuki XL6) की तरफ से कोई जवाब आया नहीं है। लेकिन बाजार से खबर है कि ग्राहकों को इस गाड़ी में नयापन फील नहीं होता, वहीं इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा भी है जिसकी वजह से यह वैल्यू फॉर मनी नहीं है। 


अब लगातार गिरती बिक्री के चलते कहीं ऐसा ना हो कि कंपनी इसे बाजार से हटा दे.. खैर इसका पता जल्द ही चल जाएगा।

बात की जाएं मारूति Ertiga तो बीतें महीने यह सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV जरूर रही है। लेकिन इसकी सेल में 11% की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल जून में इस गाड़ी की 14,151 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 15,902 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। लेकिन Ertiga अभी भी काफी बेहतर पोजीशन में है और ऐसे में इसकी बिक्री फिलहाल जारी रहेगी।


अब नजरें अगर कीमत पर डाली जाएं तो Maruti Suzuki XL6 की एक्स-शोरूम कीमत 11.83 लाख रुपये से लेकर 14.99 लाख रुपये तक (Maruti Suzuki XL6 Rates) जाती है और इस गाड़ी में 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है जो CNG ऑप्शन के साथ आता हैं  यह इंजन पेट्रोल मोड पर 21kmpl का माइलेज और CNG मोड पर 26km का माइलेज ऑफर करती है। 

News Hub