Maruti Suzuki Ertiga Vs Renault Triber : बड़े परिवार के लिए कौन सी कार बेहतर, प्राइस और फीचर्स जानकर खुद करें फैसला

HR Breaking News, Digital Desk - भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Indian automobile industry) में पिछले कुछ वक्त में काफी उछाल आया है। जिसके बाद भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट (Third largest automobile market) बन गया है। देश में एसयूवी से लेकर हैचबैक, सेडान और एमपीवी तक ढेर सारे ऑप्शंस उपलब्ध हैं। वैसे तो एमपीवी (Multi-Purpose Vehicle) सेगमेंट में, बहुत सारे मॉडल उपलब्ध हैं जिनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, मारुति सुजुकी इनविक्टो, मारुति सुजुकी अर्टिगा, रेनॉल्ट ट्राइबर और मारुति सुजुकी एक्सएल 6 जैसे पॉपुलर गाड़ियां शामिल हैं लेकिन आज हम आपके लिए दो सस्ते एमपीवी मॉडल लेकर आए हैं जो कम कीमत में धांसू फीचर्स दे रहे हैं। इसमें हमने मारुति सुजुकी अर्टिगा और रेनॉल्ट ट्राइबर को रखा है जो बजट में बड़े परिवार के लिए बेस्ट गाड़ियां है। चलिए दोनों का कंपैरिजन देखते हैं।
Maruti Suzuki Ertiga Vs Renault Triber
इंजन स्पेक्स
सबसे पहले इंजन की बात करें तो अर्टिगा एमपीवी माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर करती है जिसमें आपको 103 bhp का पावर आउटपुट और 137 Nm का टॉर्क मिलता है। अर्टिगा सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी उपलब्ध है जो 88 बीएचपी और 121.5 एनएम का टॉर्क देती है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। जबकि Renault Triber में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
फीचर्स में कौन आगे?
फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं दूसरी तरफ रेनॉल्ट ट्राइबर में भी आपको एंड्रॉयड ऑटो और apple कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर मिलता है। यह स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, सेकंड और थर्ड रो के लिए एयर कंडीशनिंग वेंट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और एक PM2.5 एयर फिल्टर मिलता है।
दोनों का कितना है प्राइस? (What is the price of both?)
मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत में 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच उपलब्ध है। जबकि रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी का भारत में बेस मॉडल 6 लाख रुपये और टॉप-स्पेक मॉडल 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।