home page

Maruti Suzuki Wagon R को अब 1 लाख रूपयें में ला सकते है घर, माइलेज भी कर देगा खुश

Maruti Suzuki - मारुति सुजुकी की कारें अपनी किफायती कीमतों और आधुनिक फीचर्स के कारण भारतीय बाज़ार में लोकप्रिय हैं. अगर आप Maruti Suzuki Wagon R CNG को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे सिर्फ एक लाख रुपये में अपने घर ला सकते हैं... इसका माइलेज भी आपको कर देगा खुश-
 | 
Maruti Suzuki Wagon R को अब 1 लाख रूपयें में ला सकते है घर, माइलेज भी कर देगा खुश

HR Breaking News, Digital Desk- (Maruti Suzuki Wagon R CNG on EMI and Down Payment) मारुति सुजुकी की कारें अपनी किफायती कीमतों और आधुनिक फीचर्स के कारण भारतीय बाज़ार में लोकप्रिय हैं. इनमें मारुति सुजुकी वैगनआर भी शामिल है, कंपनी इस कार का सीएनजी वर्जन भी बेचती है. अगर आप Maruti Suzuki Wagon R CNG को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे ईएमआई और डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. 

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी के बेस मॉडल LXI CNG की ऑन-रोड कीमत लगभग 6,45,000 रुपये है, जो शहरों के अनुसार भिन्न हो सकती है. अगर आप इस CNG वेरिएंट को दिल्ली में खरीदते हैं, तो इसे 1,00,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है. यह डाउन पेमेंट इसके बेस मॉडल पर लागू होगा.

कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं Maruti Suzuki Wagon R? 

इसके लिए आपको बैंक से 9.8 फीसदी ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन मिल जाएगा जोकि 5 लाख 45 हजार रुपये होगा, अब इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 11 हजार रुपये की EMI देनी होगी. आप 5 साल में बैंक को कुल 6 लाख 91 हजार रुपये चुकाएंगे. इसमें ब्याज दर भी शामिल है. कार के फीचर्स की बात की जाए तो यह भारतीय बाजार में एक किफायती सीएनजी हैचबैक (CNG hatchback) है.

पावरट्रेन और फीचर्स-

मारुति की इस कार में 1.0 लीटर इंजन मिलता है, जो 57bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसका माइलेज 32.52 किमी प्रति किलोग्राम से शुरू होकर 34.05 किमी/किलोग्राम तक है. वैगनआर CNG के दो वेरिएंट LXI (6.42 लाख रुपये) और VXI (7.23 लाख रुपये) है.