home page

गुजरात के इस प्लांट में बनेगी Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानिये कीमत

Maruti Suzuki Electric SUV Launching Date : देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी गुजरात में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार बनाने जा रही है। ग्राहक इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी एसूयवी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं- 

 | 
गुजरात के इस प्लांट में बनेगी Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक SUV,  जानिये कीमत

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को गुजरात में बनाएगी। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद से करीब 90 किमी दूर हंसलपुर में मौजूदा मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में एक नया प्लांट जोड़ा जाएगा।

यहां का प्लांट सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) ऑपरेट करती है और इस पर पूरा मालिकाना हक मारुति सुजुकी का है। इसने फरवरी 2017 में अपना काम शुरू कर दिया था। अभी यहां तीन प्लांट्स- ए,बी और सी हैं। ऐसे में ईवी बनाने के लिए प्रोडक्शन लाइन के नाम से एक नया प्लांट जोड़ा जाएगा।

कब लॉन्च होगी Maruti की पहली EV

मारुति सुजुकी के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स) राहुल भारती ने खुलासा किया कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) एक एसयूवी होगी। इसे अगले वित्त वर्ष 2024-25 में लॉन्च किया जाएगा। इसे सुजुकी मोटर गुजरात के प्लांट में तैयार किया जाएगा।

यहां बनी ईवी को निर्यात भी किया जाएगा। इसे बनाने के लिए सुजुकी मोटर गुजरात की पैरेंट कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में गुजरात सरकार के साथ MoU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग्स) पर साइन किया था। इसके तहत कंपनी ने हंसलपुर प्लांट में 3100 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही थी।


सिंगल चार्ज पर चलेगी 550 किमी

मारुति सुजुकी की पहली एसयूवी एक बार चार्ज होने पर 550 किमी का सफर तय कर सकेगी। इसमें 60 किलोवॉट-घंटा की बैट्री है। हालांकि अभी कंपनी ने यह नहीं तय किया है कि गुजरात प्लांट में कितनी संख्या में इसे बनाया जाएगा।

मारुति सुजुकी की गुजरात फैसिलिटी का सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 7.5 लाख यूनिट्स है और यहां बनी गाड़ियां घरेलू मार्केट में ही नहीं बिकती हैं बल्कि निर्यात भी होती है। इस प्लांट में बलेना, स्विफ्ट, डिजायर, फ्रॉन्क्स और टूर एस मॉडल्स तैयार की जाती है। इस प्लांट से अब तक 30 लाख गाड़ियां तैयार हो चुकी हैं।