home page

Maruti की इन धाक्कड़ कारों पर इस महीने मिल रहा है 1 लाख तक का तगड़ा डिस्काउंट, जानें किस मॉडल पर कितनी छूट

Maruti cars discount offers june 204: एक अच्छी गाडी हर फैमिली के लिए जरुरी होती है क्यूंकि इसमें ज्यादा लोग आसानी से सफर कर पाते है वो भी बिना धूप और ठंड की टेंशन के। अगर आप भी अपनी फॅमिली के लिए एक शानदार बजट फ्रेंडली कार (Best budget friendly cars) लेने की प्लानिंग कर रहे है तो मारुती कंपनी आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। दरअसल, इस महीने मारुती एक नहीं दो नहीं बल्कि अपनी पूरी 8 शानदार कारों पर (Maruti cars discount deals) एक लाख तक का बम्पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए इनके मॉडल्स और कीमत के बारे में नीचे खबर में विस्तार से जानते है-

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। अगर आप भी नई मारुति कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है, दरअसल कंपनी इस (Cheapest Maruti Cars) महीने अपनी कारों भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

 

1) Maruti Swift

पिछले महीने, मारुति सुजुकी ने नई, फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट लॉन्च की, लेकिन कुछ डीलरों के पास इसके पिछले मॉडल का स्टॉक है. जो लोग थर्ड जेनरेशन मॉडल (Maruti Swift Price) खरीदना चाहते हैं, वे AMT वेरिएंट पर 38,000 रुपये तक, मैनुअल ट्रिम्स पर 33,000 रुपये तक और CNG स्विफ्ट पर 18,000 रुपये तक की बचत (Affordable Maruti Cars) कर सकते हैं.

 

Petrol Diesel Price: : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया भारी उछाल, जानें आपके शहर में घटे या बढ़ें है दाम

 

2) Maruti Alto  K10 

मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है. डीलर ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक, मैनुअल (Maruti Alto  K10  Price) वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक और CNG ऑप्शंस पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं.

3) Maruti Celerio 

सेलेरियो ऑटोमेटिक वर्जन पर 58,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है, जबकि मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 53,000 रुपये (Maruti Celerio  Price) तक की छूट है.

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उतार-चढ़ाव, जाने आज का 10 ग्राम सोने का भाव

 

4) Wagon R

वैगन आर दो इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. कंपनी इस महीने ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए 58,000 रुपये, मैनुअल वेरिएंट के लिए 53,000 रुपये और सीएनजी (Wagon R Price) वेरिएंट के लिए 43,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है.

5)  Maruti Dzire

डिजायर को इस साल के अंत में नई स्विफ्ट के आधार पर जनरेशन अपडेट मिलने वाला है. फिलहाल, मौजूदा मॉडल के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 30,000 रुपये और ( Maruti Dzire Price) मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं. इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है.

IRCTC : रेलवे मंत्री ने किया बड़ा एलान! अब ट्रेन में वेटिंग टिकट का झंझट होगा खत्म

6) Maruti Brezza 

ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी में 103hp, 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, इस महीने इसके केवल पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ (Maruti Brezza  Price) उपलब्ध है. यह CNG स्पेक में भी उपलब्ध है.

7) मारुति एस-प्रेसो में ऑल्टो K10 के समान ही इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं. एस-प्रेसो पर इस महीने अधिकतम छूट ऑटोमेटिक ट्रिम्स के लिए 58,000 रुपये, मैनुअल वेरिएंट पर 53,000 रुपये और CNG वाहनों पर 46,000 रुपये है. एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये के बीच है.