MG मोटर्स ने किया गाड़ियों में बड़ा अपडेट, कारों में लगाया पीएम 2.5 एयर फिल्टर
HR Breaking News : (MG Motors New Update) कारों की बढ़ रही डिमांड को देख भारतीय बाजार में कार कंपनियों के बीच काफी ज्यादा कम्पटीशन मचा हुआ है। भारतीय कार बाजार में कई कार कंपनियां ऐसी है जो समय-समय पर अपनी गाड़ियों में कई तरह के अपडेट करती रहती है और कई नए फीचर्स ऐड कर देती हैं ताकि ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिल सके और कंपनी के कार बिक्री के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सके।
फिलहाल बात की जाए एमजी मोटर्स की तो यह कंपनी पिछले कई सालों से भारतीय कार बाजार में अपनी गाड़ियां पेश कर रही है। इस कंपनी की गाड़ियों में काफी ज्यादा आधुनिक फीचर्स मिलते हैं इसी वजह से ग्राहक इस कंपनी की गाड़ियों को खरीदने के लिए लाइनों में लगे रहते हैं। MG Motors समय-समय पर अपनी गाड़ियों में कई तरह के अपडेट करती रहती है जिससे ग्राहकों को हर एक आधुनिक फीचर्स का लाभ (Benefits of modern features) मिल सके। इन दिनों भी कंपनी की तरफ से अपनी सभी कारों में एक खास फीचर ऐड किया जा रहा है। MG Motors की तरफ से गाड़ियों में किए गए इस अपडेट (MG Motors Update) से ग्राहकों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। MG Motors की तरफ से अपनी सभी कारों में पीएम 2.5 एयर फिल्टर लगाया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं ग्राहकों को इसकी वजह से क्या फायदा होने वाला है।
आपको बता दे की एमजी मोटर्स द्वारा अपनी गाड़ियों में किए गए इस अपडेट (New Features In Car) की वजह से कार में सफर के दौरान प्रदूषण तथा हानिकारक कणों से राहत मिलेगी, पीएम 2.5 एयर फिल्टर (PM 2.5 Air Filter) के अलावा कंपनी की तरफ से अपनी कई कारों में एयर प्यूरीफायर जैसी शानदार फीचर को भी ऐड किया जा रहा है।
पीएम 2.5 एयर फिल्टर को किन-किन गाड़ियों में ऐड़ किया जा रहा-
MG Motors द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कंपनी की तरफ से इस फीचर को MG Astor, Gloster, Windsor, Comet और ZS EV में ऐड़ किया जा रहा है। पीएम 2.5 एयर फिल्टर की वजह से धूल, धुआं और छोटे हानिकारक कणों से बचाव किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर 99 फीसदी हानिकारक कणों को रोकनें में मदद करेगा।
इस SUV में मिलेगा एयर प्यूरीफायर का फीचर-
MG Motors कंपनी ने एक अपडेट के माध्यम से कहा है कि एयर प्यूरीफायर (Features of air purifier) भी कार में सफर करते वक्त काफी लाभाकारी साबित हो रहा है। प्रदूषण के बीच सफर करते वक्त एयर प्यूरीफायर काफी राहत देता है। कंपनी की तरफ से इस नए फीचर को MG Hector में दिया जा रहा है। एयर प्यूरीफायर का फीचर अब एक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर (activated carbon filter) के साथ आ रहा है। MG Hector में AQI इंटीग्रेटिड डिस्प्ले भी मिलता है जो वायु गुणवत्ता की समय-समय पर अपडेट देता रहता है।
पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली तथा उसके सटे इलाके एनसीआर (Delhi NCR News) में एयर क्वालिटी काफी ज्यादा खराब हो गई है जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR AQI) के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता लगभग 400 से 500 के बीच रिकॉर्ड की जा रही है। ऐसी अवस्था में एमजी मोटर्स द्वारा उठाया गया यह कदम काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है।
