Mini Van Discount: 10 लाख से भी कम कीमत में मिल रही है ये 14 सीटर मिनी वैन, अब फैमिली ही नहीं रिश्तेदार भी चलेंगे साथ

HR Breaking News, Digital Desk- देश में एमपीवी और मिनी वैन अब घरों में अपनी जगह बना रही हैं। अब पूरी फैमिली एक साथ वीकेंड पर घूमने निकल जाती है। वहीं आज भी भारत में काफी परिवार ऐसे हैं जहां 10 से 14 लोग एक साथ एक (cheapest 14 seater van) ही छत के नीचे रहते हैं। इस समय एमपीवी 7-9 सीटर के ही ऑप्शन में मिलती है जबकि मिनी ट्रेवलर में आपको ज्यादा सीटों का ऑप्शन मिलता है। जी हां हम बात कर रहे हैं Force Traveller 14 mini Van के बारे मे, आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स-
जानें कीमत और वेरिएंट
Force Traveller 14 मिनी वैन की एक्स-शोरूम कीमत 9.35 लाख से लेकर 21.70 लाख रुपये तक जाती है। इस वैन में आपको 14 से 26 सीटों का (Force Traveller mini 14 price) ऑप्शन मिल जाता है। आप अपनी जरूरत और जगह के हिसाब से इसे चुन सकते हैं क्योंकि जैसे-जैसे सीटें ज्यादा होंगी वैसे ही गाड़ी का साइज़ भी बड़ा होगा। यह मिनी वैन छोटे परिवारों से लेकर ट्रेवल के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
Milk Identification : आपके घर ताे नहीं आ रहा नकली दूध, इन तरीकों से करें एक मिनट में पहचान
शानदार इंजन और पावर
Force Traveller मिनी वैन में 2.6 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जो 115 bhp पावर और 320 Nm टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल (Force Traveller mini 14 features) ट्रांसमिशन के साथ आता है। इंजन काफी पावरफुल है। एक लीटर में यह इंजन 15 से 17 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करता है। यह इंजन अपने सेगमेंट में सबसे दमदार माना जाता है। इस गाड़ी की लोडिंग क्षमता काफी ज्यादा है।
बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स
Force Traveller मिनी वैन का डिजाइन स्टाइलिश है। इसमें बड़ी खिड़कियां और ऊंची छत देखने को मिलती है। इसमें आप खड़े होकर भी जा सकते हैं। पूरा केबिन हवादार (best selling 14 seater van) है। सभी सीटें चौड़ी और आरामदायक है। इसमें एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प देखने को मिलते हैं ताकि रात में बेहतर रोशनी मिले।
Affair : 42 साल की शादीशुदा महिला का पड़ोसी पर आया दिल, पति से तोड़ा 15 साल पुराना रिश्ता
डायमेंशन
Overall Length |
5615mm |
Overall Width |
1900mm |
Overall Height |
2550mm |
Ground Clearance |
200mm |
Fuel Tank |
70 Litres |
Tyre Size |
215/75 R 15 |
ये है सेफ्टी फीचर्स
-
एयर कंडीशनिंग
-
पावर स्टीयरिंग
-
पावर विंडो
-
म्यूजिक सिस्टम (Traveller mini 14,)
-
सेंट्रल लॉकिंग
-
एबीएस
-
एयरबैग
-
रियर पार्किंग सेंसर