home page

Inverter से जुड़ी कभी न करें ये 5 गलतियां, वरना लग सकती है आग

How to keep inverter battery safe : आजकल लगभग हर घर में इन्वर्टर का इस्तेमाल (use of inverter) किया जाता है। लेकिन हम आपको बता दें कि इन्वर्टर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। वरना इससे लापरवाही बरतने पर आपकी जान जाने का खतरा रहता है। दरअसल, हमारी ही कुछ गलतियों की वजह से इन्वर्टर में आग (inverter fire) लग सकती हैं। और हाल ही में एक खबर सामने आ रही है कि आग लगने से एक घर के चार लोगों की मौत हो गई है. तो ऐसे हादसों से बचने के लिए इन 5 गलतियों के बारे में जरूर जानें...
 | 
Inverter से जुड़ी कभी न करें ये 5 गलतियां, वरना लग सकती है आग

HR Breaking News (नई दिल्ली)। यह तो सच हैं कि इन्वर्टर होने से हर मौसम में काफी आराम मिलता है। लेकिन गर्मियों में इसका महत्व सबसे ज्यादा नजर आता है। जिन जगहों पर बार-बार बिजली कटौती होती है वहां inverter बहुत जरूरी चीज लगती है। लेकिन जिस तरह गर्मियों में हर इलेक्ट्रॉनिक आइटम के गर्म होने का खतरा रहता है, उसी तरह अगर Inverter की भी ठीक से देखभाल न की जाए तो ज्यादा गर्म होने से उसमें आग लगने का खतरा रहता है।

और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गर्मियों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic Components) में शॉर्ट सर्किट या आग लगना बहुत आम बात है। कोई भी घटना ना घटे इसके लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका इलाके के एक घर में मंगलवार तड़के इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट (short circuit in inverter) हो गया. आग में दम घुटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. ये मामला काफी दिल दहला देने वाला है. जिस किसी के घर में Inverter है उसके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आग लगने के कारण क्या हैं और हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जब इन्वर्टर में चार्जिंग लाइट (inverter charging light) खराब हो जाती है तो लोग इस पर खास ध्यान नहीं देते हैं। और इससे बैटरी के ओवरचार्जिंग (overcharging battery) का खतरा बढ़ जाता है. ओवरचार्जिंग से बैटरी बहुत तेजी से गर्म हो जाती है और शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

इन बातों का ख्याल रखेंगे को टल सकता है खतरा:-

वोल्टेज-  अगर घर पर ज्यादा वोल्टेज है तो इन्वर्टर के सर्किट शॉर्ट (inverter circuit short) हो सकते हैं, जिससे आग लग सकती है.

वायरिंग- अगर इन्वर्टर की वायरिंग (inverter wiring) बहुत पुरानी हो गई है या अच्छी क्वालिटी की नहीं है तो इससे तार शॉर्ट होने के खतरा बढ़ जाता है.

बैटरी का पानी- बैटरी में पानी का स्तर (water level in inverter battery) जांचने के लिए एक संकेतक है। इसे नियमित रूप से चेक करते रहें, क्योंकि अगर बैटरी में पानी कम हो गया है तो इससे लोड बढ़ सकता है और बैटरी फट भी सकती है।

सफाई- किसी भी वस्तु की लाइफ बढ़ानी हो तो साफ-सफाई जरूरी है। यदि रखरखाव न हो तो इन्वर्टर के अंदर धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है। यह भी देख लें कि जहां आपने इन्वर्टर और बैटरी रखी है वहां हवा का संचार हो रहा है या नहीं। ताकि बैटरी गर्म न हो. और कभी भी इन्वर्टर को ऐसी जगह पर न रखें जहां पर डायरेक्ट धूप आती है. इससे गर्मी में ओवरहीटिंग की समस्या (overheating problem) हो सकती है.