खुशखबरी! Yamaha MT 15 के लिए बुकिंग शुरू

HR Breaking News : नई दिल्ली : यामहा ने R15 V4 को कई बड़े अपडेट के साथ 2021 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसके बाद MT15 के अपडेटेड वर्जन को लाने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसकी डिलीवरी अप्रैल 2022 के दूसरे हफ्ते से शुरू करेगी। लेकिन उससे पहले यामाहा ने MT15 के लिए बुकिंग 2000 से 10000 रुपए तक की कीमत में शुरू कर दी है। कंपनी इसपर 4 नए कलर ऑप्शन ग्रे, व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और रेसिंग ब्लू ऑफर कर रही है।
2022 Yamaha MT-15 में कई नए फीचर जोड़े जाने की संभावना है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वाई-कनेक्ट ऐप दिया जा सकता है।
नई MT15 में 5 प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक पहले की तरह दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 282 मिमी डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क के साथ ब्रेकिंग कॉन्फिगरेशन मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS, 17-इंच व्हील जिसमें 100/80 फ्रंट और 140/70 रियर ट्यूबलेस टायर दिये जाने की उम्मीद है।
इसके साथ ही डिजाइन के लिहास से Yamaha MT-15 में एलईडी डीआरएल के साथ सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर बॉडीवर्क, उठा हुआ टेल सेक्शन और साइड-स्लंग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिए जाने की संभावना है। अपकमिंग न्यू-जेन एमटी-15 के अप्रैल के आखिर तक या मई 2022 की शुरुआत में शोरूम में पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले कीमत थोड़ी ज्यादा रह सकती है।