Maruti Suzuki New Alto : ये स्पोर्ट्स कार नहीं, नई आल्टो है, देखिये शानदार तस्वीरें, फीचर्स भी लाजवाब

HR Breaking News : नई दिल्लीः मारुति सुजुकी ऑल्टो भारतीय बाजार में दशकों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक बनी हुई है।
ये बेहद किफायती कार है जो इस कीमत पर पूरी तरह पैसा वसूल फीचर्स के साथ आती है. बीते कुछ सालों में हमने कई सारी Maruti Suzuki Alto को मॉडिफाई होते देखा है, लेकिन आज जिस कार के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसे देखकर भी यकीन करना मुश्किल होगा कि ये सच में मारुति ऑल्टो है।
हाल में एक व्लॉगर विकास चौधरी ने एक YouTube वीडियो में इस कार की लगभग तमाम जानकारी शेयर की है. यहां कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं।
यह भी जानिए
बाहर से कितनी बदली कार
एक्सटीरियर की बात करें तो इस मॉडिफाइड कार के अगले हिस्से में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को कस्टम मेड हाउसिंग में लगाया गया है जो एलईडी डीआरएल के साथ आए हैं. इसके बोनट पर काफी काम किया गया है और इसके फेंडर्स एंट्री-लेवल कार को बेहतर लुक देते हैं. इसकी रेडिएटर ग्रिल भी क्लासिक लुक देती है. कार का साइड प्रोफाइल भी दमदार है जहां बड़े आकार के ब्लैक्ड-आउट व्हील आर्च्स मिले हैं जिनके नीचे मजबूत पकड़ वाले ऑफ-रोड टायर्स लगाए गए हैं. मॉडिफाइड ऑल्टो के दरवाजे भी फरारी सिजर डोर्स जैसे हैं जिनके खुलने का अंदाज की जुदा है।
प्रीमियम अंदाज के लिए कार्बन फाइबर
कार की पेंट स्कीम पर कार्बन फाइबर का काम दिया गया है जिससे इसके प्रीमियम अंदाज में इजाफा होता है. कार में पेट्रोल भरने की जगह बदल दी गई है औेर अब इसमें पिछले बंपर से पेट्रोल भरता है. कार को कूपे जैसी रूपरेखा वाली छत दी गई है और पिछले हिस्से में लगा स्पॉइलर इसके लुक में चार-चांद लगाता है. कार के केबिन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं और बाहरी स्पोर्टी अंदाज को इंटीरियर में भी बरकरार रखा गया है. बता दें कि इस तरह के वाहन कानूनी रूप से अवैध भी हो सकते हैं, क्योंकि बदलावों के बाद कई सारे पुर्जे कानून के हिसाब से अवैध हो जाते हैं।