Triumph Tiger Sport 660 : भारत में आया Tiger लॉन्च, कीमत ज्यादा है पर मजा आ जाएगा
Triumph Motorcycle India ने बिल्कुल नई टाइगर स्पोर्ट 660 (Tiger Sport 660) लॉन्च कर दी है जो कंपनी के लाइनअप की सबसे सस्ती बाइक है. इसके साथ दमदार इंजन दिया गया है और बेहतरीन प्रदर्शन के हिसाब से इसकी कीमत भी ज्यादा रखी गई है।

HR Breaking News : नई दिल्लीः ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया (Triumph Motorcycle India) ने टाइगर स्पोर्ट 660 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी ने कहा है कि बाइक को खास कीमत पर पेश किया गया है और आने वाले समय में इसके दाम बढ़ाए जा सकते हैं. Tiger Sport 660 कंपनी की एंट्री-लेवल Adventure Touring Motorcycle मोटरसाइकिल है जिसे पिछले साल दुनियाभर के मार्केट में उतारा था, अब भारत में इसकी बिक्री शुरू की गई है. ट्रायम्फ ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले 50,000 रुपये टोकन राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं।
यह भी जानिए
लॉन्च होते ही ग्राहकों को मिलने लगी बाइक
कंपनी इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी लॉन्च के तुरंत बाद शुरू करने लगी है. ये बाइक तीन रंगों - ल्यूसर्न ब्लू और सफायर ब्लैक, कोरोसी रैड और ग्रेफाइट के साथ मिनिमलिस्ट ग्रेफाइट और ब्लैक में उपलब्ध कराई जा रही है. ये तीनों रंग विदेशी बाजारों में भी दिए जा रहे हैं. बाइक के साथ स्टैंडर्ड ट्रायम्फ टाइगर वाली मेन फ्रेम मिली है, हालांकि एडवेंचर बाइक की जरूरतों के हिसाब से इसके पिछले हिस्से में कुछ बदलाव किए गए है.
यह भी जानिए
जोरदार इंजन से लैस है टाइगर स्पोर्ट 660
ट्रायम्फ ने नई टाइगर स्पोर्ट 660 के साथ 660 सीसी का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया है जो ट्राइडेंट 660 से लिया गया है. ये इंजन 81 बीएचपी ताकत और 64 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ विकल्प में अप/डाउन क्विकशिफ्टर दिया है. फीचर्स पर नजर डालें तो एलईडी हेइलाइट, मॉडर्न लुक वाला ब्लूटूथ टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल, राइडिंग मोड्स, बंद हो सकने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस के साथ ये बाइक आई है।
किससे करेगी मुकाबला?
ट्रायम्फ की ये नई मोटरसाइकिल अगले हिस्से में नॉन अडजस्टेबल 41 मिमी यूएसडी फोर्क और पिछले हिस्से में प्री-लोड अडजस्टेबल शॉक और रिमोट प्रीलोड अडजस्टर के साथ मार्केट में उतारी गई है. बतौर मिडिलवेट एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल इसका भारत में मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी से होने वाला है।