home page

Nissan की नई गाड़ी की पहली लुक आई सामने, क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को देगी टक्कर

Nissan New Launch :भारतीय फोर व्हीलर मार्केट में निसान का दबदबा बना हुआ है। बता दें कि अब निसान ने मार्केट में अपनी एक नई कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार (Nissan New Car Feature) के फीचर्स काफी शानदार है। बता दें कि इस कार की पहली लुक सामने आ गई है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कार क्रेटा, विटारा,  सेल्टोस को टक्कर देने वाली है। 

 | 
Nissan की नई गाड़ी की पहली लुक आई सामने, क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को देगी टक्कर

HR Breaking News (Nissan Upcoming SUV) निसान अब जल्द ही मार्केट में एक नई कार को लॉन्च करने जा रही है। इस कार के फीचर्स काफी शानदार है। उम्मीद लगाई जा रही है कि निसान (Nissan Upcoming SUV Specs) की ये कार कई बड़ी बड़ी कार कंपनियों को टक्कर देगी। बता दें कि इस कार की कीमत भी काफी कम है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से निसान की इस कार के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 


जल्द लॉन्च होगी ये शानदार कार

 

निसान द्वारा अब मार्केट में धूम मचाई जाने वाली है। बता दें कि कंपनी अब जल्द ही अपनी अपकमिंग मिड-साइज टेक्टन SUV (Mid-size Tecton SUV) को लॉन्च करने वाली है। इस कार की हाल ही में एक वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में पता चला है कि इसके ऑफिशियल डेब्यू से पहले इसके एक्सटीरियर डिजाइन काफी जबरदस्त है।

माना जा रहा है कि इस मॉडल को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। टीजर में एक शार्प और एग्रेसिव फ्रंट प्रोफाइल (Mid-size Tecton SUV Front Profile) देखने को मिल रही है। इसके साथ एग्रेसिव फ्रंट प्रोफाइल देखी जा रही है। इस कार में आपको एक स्कल्पटेड बोनट, कनेक्टेड LED DRLs और ग्रिल पर एक हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट लगा हुआ मिलेगा।


कार का ऐसा होगा हुड

इस एसयूवी के हुड पर आपको ‘Tekton’ लिखा हुआ मिल जाएगा। हालांकि कार के फ्रंट बंपर में एल्यूमीनियम ब्रश-फिनिश वाले एलिमेंट्स लगे हुए है। इसके साथ साथ एसयूवी (Nissan Upcoming SUV) में ORVMs पर एक ध्यान देने योग्य उभार 360-डिग्री कैमरा सिस्टम लगाया गया है। गाड़ी के पीछे की ओर टेक्टन में C-शेप के टेल लैंप हैं जो एक इल्यूमिनेटेड लाइट बार से जुड़े हैं, इसके सेंटर में निसान का लोगो लगाया गया है। साथ ही साथ SUV में टेलगेट पर ‘टेक्टन’ बैजिंग, लेयर्ड रियर बंपर (Nissan Tecton Feature) और एक उभरा हुआ रूफ स्पॉइलर भी मिल जाता है। टीजर में आपको मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा जोकि इस कार को एक स्पोर्टी लुक दे रहा है।


इन कारों से होगा मुकाबला

कार में आपको कई पेट्रोल इंजन ऑप्शन (Nissan Tecton Engine Option) देखने को मिल सकते हैं। इसमें एक हाइब्रिड वैरिएंट भी शामिल किया गया है। जोकि 2027 में आने की उम्मीद लगाई जा रही है। माना जा रहा है कि सभी पावरट्रेन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होने वाले हैं। कार के लॉन्च (Nissan Tecton Launch Date) होने के बाद, निसान टेक्टन मिड-साइज SUV सेगमेंट में होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, वोक्सवैगन टाइगुन और टाटा कर्व जैसी गाड़ियों से मुकाबला करने वाली है।