Mahindra नहीं, इस कंपनी ने बेची 2025 में सबसे ज्यादा कार, जानें किस कंपनी का कैसा रहा प्रदर्शन
cars selling report : साल 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई कंपनियों के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। वैसे तो हर साल महिन्द्रा कंपनी कारों की बिक्री के मामले में टॉप पर आती है, लेकिन इस बार महिन्द्रा के अलावा एक अन्य कंपनी ने भारतीय बाजारों में कारों की सेलिंग (cars selling report 2025) का बेहतर प्रदर्शन दिया है। आइए खबर में जानते हैं कि बीते वर्ष 2025 की कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट क्या है।
HR Breaking News (cars selling report) कार निर्माता कंपनियों के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा है। बीते वर्ष कई बड़ी कार कंपनियों ने बिक्री का अच्छा प्रदर्शन दिया है। महिन्द्रा के अलावा कई ओर कंपनियों ने भी अपनी बेस्ट सेल्स रिपोर्ट में अपनी कुर्सी बरकरार रखी है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि 2025 में किस कंपनी ने भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनकी सेल्स रिपोर्ट (cars selling report) क्या कहती है।
मारुति सुजुकी की बादशाहत बरकरार
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki car sales) कंपनी की ओर से बीते वर्ष 2025 में 18,06,515 यूनिट्स की बिक्री की है। अगर आंकड़ें देखें तो मारुति कंपनी की हर महीने कम से कम 1.5 लाख से ज्यादा कारों की सेल की गई है और H2 2025 में 9.27 लाख यूनिट की सेल की गई है। मारुति कारों में खासतौर पर मारुति स्विफ्ट (Swift), बलेनो (Baleno), वैगनआर (WagonR), ब्रेजा (Brezza) और अर्टिगा (Ertiga) जैसी कारों की बंपर डिमांड देखी गई है।
महिंद्रा की 2025 में इतनी कारों की हुई बिक्री
दूसरे नंबर पर महिंद्रा का नाम रहा है। इस कंपनी (Mahindra car sales Report) की ओर से 2025 में 6,25,603 यूनिट्स की सालाना सेलिंग रिकॉर्ड की गई है। महिन्द्रा कंपनी की ओर से हर महीने औसतन 52,000+ यूनिट्स की सेल की गई है। इस कंपनी की मजबूती बढ़त स्कॉर्पियो (Scorpio), XUV700, थार (Thar) और बोलेरो (Bolero) की कारों ने दिलाई है। वहीं, महिन्द्रा की H2 में 3.24 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री की है।
टाटा मोटर्स ने दी मारुति सुजुकी को कड़ी टक्कर
टाटा मोटर्स (Tata Motors Selling) कंपनी की ओर से भी 2025 में 5,78,772 यूनिट्स की बिक्री रिकॉर्ड की गई है और टाटा मोटर्स की कारों में टाटा की नेक्सन (Nexon), पंच (Punch), हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। आखिरी छह महीने में टाटा मोटर्स की 3.08 लाख यूनिट्स की सेल हुई।
हुंडई का 2025 SUV सेलिंग रिकॉर्ड
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India)ने भी कार बिक्री के मामले में कई कंपनियों को टक्कर दी है। हुंडई की 2025 में 5,71,878 यूनिट्स की सेल की गई है और इस कंपनी की ओर से हर महीने लगभग 47,700 यूनिट्स की औसत बिक्री की गई है। कंपनी के मॉडल्स की बात करें तो इसमे क्रेटा (Creta), वेन्यू (Venue), i20 और वरना (Verna) का जलवा बरकार रहा है।
टोयोटा का भरोसे और MPV का दम
पांचवें नंबर पर टोयोटो(Toyota Kirloskar Motor 2025 selling) कंपनी का नाम शामिल है। टोयोटो कंपनी की ओर से 2025 में कुल 3,51,580 यूनिट्स की बिक्री रिकॉर्ड की गई है।इस कंपनी की कारों में इनोवा (Innova) और हायराइडर (Hyryder) की खूब डिमांड रही है ओर हुंडई की ओर से 2025 के दूसरी छमाही में 1.90 लाख यूनिट्स की बिक्री की गई है।
किआ का स्थिर और भरोसेमंद प्रदर्शन
किआ कंपनी की ओर से भी बीते वर्ष 2025 में 2,80,286 यूनिट्स की सेलिंग की गई है। इस कंपनी (Kia Cars Selling in 2025) की ओर से हर महीने तकरीबन 23,000+ यूनिट्स सेल की गई है। इस कंपनी की कारों में खासतौर पर सेल्टॉस (Seltos), सोनेट (Sonet) ,कैरेंस (Carens) की मजबूत डिमांड देखने को मिली है। हालांकि H2 में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
CY 2025 (Calendar Year 2025) से यह क्लियर हो गया है कि भले ही सेलिंग के मामले में कई कंपनियों की कड़ी टक्कर देखने को मिली है, लेकिन फिर भी भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अब भी सबसे आगे है और इस बार महिन्द्रा दूसरे नंबर पर रही है।
