home page

73 किलोमीटर का माइलेज देने वाली Hero की इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 35 लाख लोगों ने खरीदी

Hero Bikes : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देख आजकल हर कोई वाहन खरीदने से पहले इसकी माइलेज के बारे में जानना चाहता है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं 73 किलोमीटर का माइलेज देने वाली हीरो कंपनी की उस बाइक के बारे में जिसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है। चलिए खबर में जानते हैं हीरो कंपनी की इस खास बाइक के बारे में विस्तार से।
 | 
73 किलोमीटर का माइलेज देने वाली Hero की इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 35 लाख लोगों ने खरीदी

HR Breaking News : (Hero Bikes) बीते कई दिनों से देश भर में दो पहिया वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती हुई जा रही है। वाहन निर्माता कंपनी हीरो भी बीते कई सालों से देश भर के लोगों के दिलों पर राज कर रही है। अगर आप भी अच्छा माइलेज देने वाली कोई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है।


भारत में एंट्री लेवल बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। स्कूटर की तुलना में भी बाइक्स की डिमांड ज्यादा है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की 34,98,449 यूनिट्स FY25 में (best mileage bike) बिक गई और इसी के साथ यह बाइक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी बन गई है। 


वहीं पिछले साल FY24 ने कपनी ने 32,93,324 यूनिट्स की बिक्री की थी इस बार कंपनी ने 2,05,125 यूनिट्स ज्यादा बेचीं हैं। इसका YoY ग्रोथ बढ़कर 6.23% हो गई गई है। वहीं इस बाइक का FY2025 मार्केट शेयर 26.05% हो गया है। इस बाइक की कीमत 77 हजार रुपये से शुरू होती है। 


वहीं, FY 25 में होंडा शाइन की कुल 18,91,399 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह स्प्लेंडर बाइक से काफी पीछे रह गई। आइये जानते हैं इस Splendour plus की कीमत और फीचर्स के बारे में…

ग्राहकों की पहली पसंद बनी Splendor Plus 


हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) स्प्लेंडर प्लस अपने सिंपल अंदाज से ग्राहकों को आ रही है। 30 साल से ज्यादा हो गया इस बाइक को लेकिन आज भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। आज तक इस बाइक के डायमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। Splendor को फैमिली क्लास से लेकर यूथ (best mileage bike) भी खूब पसंद करते हैं। यह आरादायक बाइक है और राइड राइड करना आसान है।

पावरफुल इंजन


Hero Splendor में लगा इंजन न सिर्फ बढ़िया (best mileage bike) परफॉरमेंस देता है बल्कि बेहतर माइलेज के साथ जल्दी से ब्रेकडाउन का शिकार भी नहीं होता। Splendor Plus में 100cc का i3s इंजन लगा है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन बेहतर माइलेज ऑफर करेगा साथ ही 6000 किलोमीटर तक सर्विस करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत एक लीटर में यह 73 km की माइलेज देगी। ऐसा कंपनी का दावा है।


इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। हीरो ने इस इंजन को समय के साथ अपडेट किया है लेकिन आज तक इसकी परफॉरमेंस खराब नहीं होने दी। फिचर्स की बात करें तो इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर दिया है।


इसमें आपको रियल टाइम माइलेज की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें USB पोर्ट मिलेगा जिसमें आप अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें LED टेललाइट और हेडलाइट मिलती है। इसके आगे और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।