home page

Skoda की इस सस्ती SUV को खरीदने के लिए लगी लाइन, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

Skoda Kylaq ने ऑटो बाजार में एंट्री करते ही पूरी मार्केट में तहलका मचा दिया है। बता दें कि मार्च महीने में इस कार की बिक्री इतनी बढ गई कि सिर्फ इस महीने ने कंपनी की कुल बिक्री की आधा से भी ज्यादा है। भारतीय ग्राहक इस नई एसयूवी से बेहद (Skoda Kylaq) प्रभावित है। इस गाडी ने लोगों को बेहद आकर्षित किया है, जिसके चलते इसकी मांग लगातार बढती जा रही हैं आइए जानते हैं इस एसयुवी के लेटेस्ट फीचर्स के बारे में विस्तार से...

 | 
Skoda की इस सस्ती SUV को खरीदने के लिए लगी लाइन, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

HR Breaking News - (Skoda Kylaq) भारत में एसयूवी की मार्केट अब एक विशाल क्षेत्र बन चुकी है, जहाँ हर कोई अपनी पसंद की एसयूवी ढूँढने में कन्फ्युज है। इसी बीच कुछ समय पहले लॉन्च हुई Skoda Kylaq ने ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। स्कोडा (best car in india) की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी (Skoda Kylaq New Features) अपनी आकर्षक डिजाइन, आरामदायक केबिन और शानदार प्रदर्शन के कारण काफी लोकप्रिय हो गई है।


इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ़ 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसे लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है। Kylaq स्कोडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कम बजट में उतारा गया है। इसकी कीमत, डिजाइन, स्पेस और परफॉरमेंस के मामले में यह अपने सेगमेंट की बेस्ट SUV मानी जा रही है।

5 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड -


मार्च महीने में इसकी 5,327 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कंपनी (upcoming car in india) की कुल बिक्री का आधा से भी अधिक है। इस छोटी एसयूवी की बढती मांग के चलते वेटिंग पीरियड काफी लंबा हो (Skoda Kylaq Milage) गया है। कंपनी के अनुसार विभिन्न वेरिएंट के आधार पर इसकी वेटिंग अवधि 2 से 5 महीनों तक पहुंच गई है। 


इससे साफ पता चलता है कि भारतीय ग्राहक Skoda Kylaq को पसंद कर रहे हैं। इसका आकर्षक डिजाइन, शानदार फीचर्स और किफायती कीमत इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। 

टॉप वेरिएंट ने मचा दी धुम -


स्कोडा क्युलाक ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री के साथ ही धूम मचा दी है। ग्राहकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए स्कोडा ने इस एसयूवी के इंट्रोडक्ट्री प्राइस को इस महीने के अंत तक बढ़ाने का फैसला किया है।  


क्युलाक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके विभिन्न वेरिएंट के लिए ग्राहकों को लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है। 


बेस क्लासिक वेरिएं, जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, के लिए वेटिंग पीरियड सबसे ज़्यादा 5 महीनों का है। मिड-स्पेक्स सिग्नेचर और सिग्नेचर प्लस वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 3 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। 


वहीं टॉप वेरिएंट, प्रेस्टीज ट्रिम, के लिए 2 महीने का इंतज़ार करना पड़ेगा। हालांकि यह वेटिंग अवधि अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप पर निर्भर करती है।

30,000 यूनिट्स डिलीवर करने की योजना -


स्कोडा कायलाक की डिलीवरी अब शुरू हो चुकी है और कंपनी का लक्ष्य पहले चरण में मई तक लगभग 30,000 यूनिट्स डिलीवर करने का है। कुछ समय पहले स्कोडा ने बेस मॉडल, क्लासिक ट्रिम की बुकिंग बंद कर दी थी लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। 
Kylaq को MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह भारत में NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली एसयूवी है। यह अपनी सुरक्षा सुविधाओं, स्पेसियस इंटीरियर और आकर्षक डिजाइन के लिए जाना जाता है। 

इंजन और पावर - 


Skoda Kyaq एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो अपने आकर्षक डिजाइन, पावरफुल इंजन और किफायती माइलेज के लिए जानी जाती है। इस कार में 1.0 लीटर का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। 


Kyaq की एक खासियत है इसका अच्छा माइलेज जो 19kmpl तक जा सकता है। इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये तक जाती है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है।