home page

Toyota की इन 3 कारों की कीमतों में हुआ इजाफा, खरीददारो की जेब पर पड़ेगा इतना असर

Toyota Price Hike : टोयोटो की कार को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है। अगर आप भी हाल फिलहाल में टोयोटो की कार लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। आपको बता दें कि टोयोटो की 3 कारों में इजाफा हुआ है। जुलाई महीने में टोयोटा (Toyota Price Hike ) की ये 3 कारें महंगी हो गई है। आइए खबर में जानते हैं कि टोयोटो की किन तीन कारों में इजाफा हुआ है।
 | 
Toyota की इन 3 कारों की कीमतों में हुआ इजाफा, खरीददारो की जेब पर पड़ेगा इतना असर

HR Breaking News - (Toyota Price Hike) बीते कुछ सालों में कारों की डिमांड खूब बढ़ी है और भारतीय कार बाजार में कई नई कारें लॉन्च हुई है। अब इस जुलाई के महीने में टोयोटा की नई कार खरीदना आपके लिए महंगा होने वाला है। अगर आप टोयोटो (Toyota Price Hike) की ये कारें खरीदते हैं तो इसे खरीदने पर एक बार फिर ग्राहकों की जेब पर झटका लगा है। आइए खबर में जानते हैं कि टायोटो का कौन सा मॉडल कितना महंगा हुआ है।

 

 

कितनी महंगी हुई टोयोटा की कारें


हालांकि अभी तक टोयोटा (Toyoto Cars Updates)की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कारों की कीमतें किस वजह से बढ़ी है,  लेकिन कंपनी ने Urban Cruiser Taisor, Innova Crysta और Rumion की कीमत में बढ़ौतरी करते हुए 30 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है। लेकिन बता दें कि हर मॉडल की कीमत में एक जैसी बढ़ौतरी नहीं हुई है। आइये जानते हैं किस मॉडल पर कितना इजाफा किया गया है।

 

 

अर्बन क्रूजर टाइज़र की कीमत


बता दें कि टोयोटो की अर्बन क्रूजर टाइज़र (Urban Cruiser Taisor)आप खरीदते हैं तो इस कार पर 2500 रुपये की बढ़ौतरी कर दी गई है। अब इस इजाफे के बाद टाजर की एक्सशोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये से लेकर 13.07 लाख रुपये  (Urban Cruiser Taisor Feature)तक जाती है। आप चाहे तो इस गाड़ी को  CNG में ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। बता दें कि इसमे E, S, S Plus, G और V ट्रिम मौजूद हैं।

टोयोटा रयूमियन की कीमत


इसके साथ ही टोयोटा की सस्ती 7 सीटर एमपीवी Rumion (Toyota Rumion)मारुति सुजुकी Ertiga पर बेस्ड है। आप चाहे तो इस कार में पेट्रोल+CNG दोनों में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस गाड़ी की कीमत 10.66 लाख से 13.95 लख रुपये के बीच आती है। इस गाड़ी की कीमत (Toyota Rumion Price) में कंपनी ने 12,500 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। अगर आप यह गाड़ी लेना चाहते हैं तो S, G और V ट्रिम के लिए टोयोटा डीलरशिप से संपर्क करें।

इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स


इसके साथ ही बता दें कि टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) एक बेहतरीन बिग साइज एमपीवी कार है। इस कार में  लंबी दूरी के लिए बेस्ट एमपीवी मौजुद हैं। इस कार में आपको VX और ZX वेरिएंट के ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने इस गाड़ी (Innova Crysta ke Features)में सबसे ज्यादा इजाफा किया है। इस गाड़ी में 26000 रुपये का इजाफा किया है। बता दें कि इसमे क्रिस्टा में 7 और 8 सीटर का ऑप्शन मिलता है