home page

Renault ने सस्ती कर दी अपनी कारें, शोरूम में जाने से पहले चेक कर लें नई प्राइस लिस्ट

Renault cars discount offers : अगर आप भी सस्ते में कार खरीदने के इंतजार में है तो अब आपका ये इंतजार खत्म हुआ। बता दें कि Renault ने अपनी कारें सस्ती कर दी है। अब इसकी इन कारों की खरीदारी पर आपको अच्छा डिस्काउंट ऑफर (discount on Renault cars) किया जा रहा है। आइए नीचे खबर में चेक करें डिस्काउंट ऑफर्स....

 | 

HR Breaking News, New Delhi : Renault cars discount may 2024- ये तो सब जानते है कि Renault अपनी किफायती कीमत वाली गाड़ियों के लिए जाना जाता है। कंपनी एंट्री लेवल और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में गाड़ियां (SUV Segment car discount offers) ऑफर करती है। अब कंपनी अपनी गाड़ियों पर 31 मई 2024 तक अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।


अगर आप भी नई कार खरीदने के बारें में सोच रहे है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आपको जानकर खुशी होगी कि Renault Kiger और Renault Kwid पर 40000 रुपये का डिस्काउंट और Renault Triber पर 35000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर (discount offers on renault triber) किया जा रहा है। इसमें कैश, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। आइए आपको इन तीनों गाड़ियों के कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।


Renault Kwid में मिलती है हाई माइलेज


Renault Kwid स्मार्ट लुक कार में 999 cc का दमदार इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कार के अलग-अलग वेरिएंट में 21.7 से 22 kmpl तक की माइलेज मिलती (Renault Kwid mileage) है। यह कार शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर ऑफर की जा रही (Renault Kwid price) है। इस कार में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास बनाता है। 


Renault Kwid में 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह कार रिवर्स पार्किंग सेंसर, एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।


Renault Kiger अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन


इस कार में 7 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं, इसमें 999 cc का इंजन दिया गया (Renault Kiger engine) है। कार में पांच वेरिएंट आते हैं, इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलता है। इस कार में तीन ड्राइविंग मोड और दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। 


Renault Kiger का बेस मॉडल 7.27 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में (Renault Kiger price) आता है। इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।


Renault Triber है 7 सीटर कार


Renault Triber कार में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है। इसमें सात सीट ऑप्शन मिलता है, कार को GNCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस बिग साइज फैमिली कार में छह एयरबैग, सीट बेल्ट रिमांइडर, हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है। कार का बेस मॉडल 7.29 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर मिल (Renault Triber price) रहा है।