home page

royal enfield bullet 350 : अब रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए रेट

royal enfield bullet 350 : रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की गिनती दमदार बाइकों में की जाती है। इस कंपनी की बाइक खरीदना युवाओं का सपना होता है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट बाइक को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि इस बाइक की कीमत अब महंगी हो गई है। चलिए खबर में जानते है कि इस बाइक के रेटों में कितना हो गया है इजाफा।
 | 
royal enfield bullet 350 : अब रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए रेट

HR Breaking News : (royal enfield bullet 350) रॉयल एनफील्ड कंपनी बीतें कई सालों से लोगो के दिलों पर राज कर रही है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 बाइक लोगो की पहली पसंद बन गई है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को खरीदना अब महंगा हो गया है। कलर के हिसाब से इसकी कीमत में बदलाव किये गये हैं। 


रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट बाइक सबसे ज्यादा आरामदायक (royal enfield bullet 350) बाइक और इसकी डिमांड भी काफी है। यह बाइक अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जैसी आपकी जरूरत वैसा कलर आप चुन सके। आपको बता दें की बुलेट की कीमत 3000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोचन रहे हैं तो आइये जानते हैं इसकी कीमत और इंजन के बारे में …


इस बाइक की कीमत में इतना होगा इजाफा


Bullet 350 की कीमत में कलर के हिसाब से दाम बढ़े हैं। इसके मिलिट्री ब्लैक, मिलिट्री रेड  वेरिएंट की कीमत में 2000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।  


अब इस वेरिएंट की 1.75 लाख रुपये से शुरू हो होती है। जबकि स्टैण्डर्ड ब्लैक और स्टैण्डर्ड मरून की कीमत में 2 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी कीमत में 3000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। बुलेट 350 के Battalion Black मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नही किया है, इस की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होती है।


बुलेट 350 का नया डिजाइन और फीचर्स


फीचर्स की नई बुलेट 350 का डिजाइन (new design of bullet 350) बोल्ड और स्टाइलिश। यह कंपनी की सेफ और आरामदायक बाइक है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में Disc और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। वहीं, टॉप वेरिएंट में डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ Disc ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है। बाइक का फ्यूल टैंक बोल्ड है।

बुलेट 350 का इंजन और पावर


परफॉरमेंस के लिए बुलेट 350 (bullet 350 engine) में 349cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है जो  20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यही इंजन कंपनी की Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 को भी पावर देता है। यह एक भरोसेमंद इंजन है।

News Hub