36 साल पहले इस कीमत पर मिलता था Royal Enfield Bullet, पुराना बिल आया सामने
HR Breaking News, Digital Desk - रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) लंबे वक्त से भारत की सबसे पॉपुलर बाइक्स में शुमार की जाती है और 350cc सेगमेंट में यह आज भी बेहद लोकप्रिय है. यह कई सालों से अपने सेगमेंट में ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. वक्त के साथ कंपनी ने पिछले कुछ सालों में इस बाइक में कई बदलाव भी किए हैं, लेकिन इसका ओवर ऑल लुक पहले जैसा ही बना हुआ है.
10 गुना बढ़ गई कीमत
दरअसल, सोशल मीडिया पर 1986 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का बिल सामने आया है और खूब वायरल हो रहा है. इस बिल में बाइक की जो कीमत दिख रही है उसे देखकर हर कोई हैरान है. इस बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत महज 18,700 रुपये थी जो आज की तुलना में करीब 10 गुना कम है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह बिल 36 साल पुराना है. रॉयल एनफील्ड Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी ने जारी किया गया है जो झारखंड में स्थित है.
भारतीय सेना भी करती थी इस्तेमाल
बहुत लोगों को यह बात शायद नहीं पता होगी उन्हें बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था. उस वक्त भी यह बाइक बेहद पॉपुलर थी और एक विश्वसनीय मोटरसाइकिल मानी जाती थी और इसका इस्तेमाल भारतीय सेना सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए भी करती थी.
650cc बुलेट का इंतजार
Royal Enfield Bullet कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे पुरानी और पॉपुलर बाइक्स में से एक है. हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही भारत में 650cc इंजन वाली एक नई बुलेट लॉन्च करने की भी प्लानिंग कर रही है. वर्तमान में रॉयल एनफील्ड बुलेट सिर्फ 350cc और 500cc इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध थी.
