home page

Royal Enfield : बुलेट और हंटर से ज्यादा रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की है तगड़ी डिमांड, जानिये कीमत और फीचर्स

Royal Enfield : वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के वाहनों की गिनती दमदार व्हीकल्स में की जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं रॉयल एनफील्ड की उस बाइक के बारे में जिसकी मार्केट में तगड़ी डिमांड बनी हुई है। आइए आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड की बाइक लोगों को इतनी पसंद आ रही है की बुलेट और हंटर खरीदने वाले लोग भी इस बाइक को खरीदने के लिए लाइन में लग रहते है।
 | 
Royal Enfield : बुलेट और हंटर से ज्यादा रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की है तगड़ी डिमांड, जानिये कीमत और फीचर्स

HR Breaking News : (Best 350cc bike in India) दो पहिया वाहनों को खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में देख जाए तो देश में प्रीमियम और बड़े इंजन वाली बाइक्स (Royal Enfield New Bike) का बाजार लगातार बढ़ता ही नजर आ रहा है। बीते कुछ सालों में 350cc और इससे ऊपर के इंजन वाली बाइक्स की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। 


बाइक्स की बढ़ती इस मांग और इनके चलन में सबसे बड़ा योगदान रॉयल एनफील्ड का है। 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड कंपनी के पास वर्तमान में कई मॉडल मौजूद हैं। इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी बाइक के बारे में जो बिक्री के मामले में सबसे उपर है।जी हां हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बारे में…


Royal Enfield Classic 350 बिक्री के मामले में फिर आई टॉप


बीते महीने बिक्री (Royal Enfield Bike Sale) के आंकड़ो पर नजर डाले तो Royal Enfield Classic 350 की 28,628 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है। वहीं, पिछलें साल यानि 2024 में इसी समय के अंतराल में 23,779 यूनिट्स की बिक्री कंपनी द्वारा दर्ज की गई थी। इसके मुताबिक आंकड़ों के अनुसार 4849 यूनिट्स की इस बार ज्यादा बिक्री हुई। 


इसी के साथ इन बाइकों की बिक्री में  20.39% की YOY बढ़त भी दर्ज की गई है। वहीं अगर बात शेयर मार्केट की करें तो वर्तमान में यह बाइक 37.76 प्रतिशत के साथ कारोबार कर रही है। इसके अलावा अगर हम बूलेट 350 की मई महीने में बिक्री की बात करे तो उस दौरान 17,279 यूनिट्स बिकी है।  हालांकि हंटर 350 की सिर्फ 15,972 यूनिट्स बिकी है।  

लम्बे सफर के लिए कामयाब


देश में Royal Enfield Classic 350 की खुबियों की बात करे तो यह अपने डिजाइन व परफॉरमेंस को लेकर अकसर चर्चा में रहती है। यह बाइक युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। ऐसे में कहा जाता है कि इस बाइक में सोफ्ट सीट इंस्टाल की गइ है जिसके चलते लम्बी दूरी तय करने में बाइक पर सफर करने वाले को थकावट नही होती है।

प्रतिदिन अपने काम के लिए प्रयोग करने में भी यह बाइक काफी ठीक मानी जा रही है। इसका साधारण डिजाइन और बिना ग्राफिक्स की वजह से कंस्टमर इससे ऊबते नहीं है।


 
Royal Enfield Classic 350 का इंजन है दमदार


अगर हम इस बाइक के इंजन को लेकर चर्चा करें तो यह काफी दमदार माना जाता है। कंपनी के द्वारा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349cc का एक सिंगल सिलेंड़र इंजन दिया गया है। पावर के मामले में यह इंजन काफी बेहतरीन है क्योकि इस इंजन की पावर 20.2 bhp है। वहीं यह इंजन 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट (Royal Enfield Classic 350 Rates) करता है। अब बात माइलेज की करे तो यह बाइक 32 से 35 किलोमीटर की रियल टाइल माइलेज देती है। हालांकि कुछ रिपोर्टस् में यह भी सामने आया है कि कई मामलों में इस बाइक ने 40 किलोमीटर प्रति लीटर की भी माइलेज दी है। 


इस बाइक का फ्यूल टैंक (Royal Enfield Classic 350 Fuel Tank) भी इसके लम्बी दूरी तय करने के फैक्टर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। Royal Enfield Classic 350 का फ्यूल टैंक 13 लीटर बड़ा है। साथ ही ग्राहकों के पास यह बाइक खरीदने के लिए 6 रंग में विक्लप दिए गए है।  राजधानी दिल्ली में  इस बाइक की कीमत 1.93 लाख रुपये  से शुरू होती है।


जैसा की हमें पता है कि इस बाइक का इंजन काफी हैव्वी है, जिसके चलते इस बाइक की सीट सामान्य बाइक से थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अगर आपकी लम्बाई  5.5 इंच से कम है तो आप यह बाइक खरीदने से पहले एक बार टेस्ट राइड अवश्य लें जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

News Hub