Royal Enfield : अब आएगी रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक, जानिये कीमत और माइलेज

HR Breaking News : (Royal Enfield) रॉयल एनफील्ड की बाइक्स दुनियाभर में फेमस है। क्योकि इस कंपनी की बाइक्स मेंबड़े और हैवी इंजन मिलते है। कंपनी इन बाइकों के जरिये यूथ के साथ फैमिली क्लास को टारगेट करती है। हाल-फिलहाल में देखे तो कंपनी का सबसे छोटा इंजन 350cc का है जिसे वो कई सालों से उपयोग कर रही है। लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही 250cc इंजन के साथ कंपनी नई बाइक को लॉन्च करने जा रही है।
बीते दिनों कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (first electric bike) ‘Flying Flea’ को पेश किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में सबसे छोटे इंजन वाली बाइक (bike with smallest engine) को शामिल करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड 250cc प्लेटफॉर्म के लिए इंजन तकनीक का लाइसेंस (engine technology license) लिए चीनी निर्माता CFMoto के साथ बातचीत कर रही है।
बेहद कम होगी कीमत
Royal Enfield कंपनी ने इसे ‘V’ कोडनेम दिया है। कंपनी इस बाइक को 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम में पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह बाइक हंटर 350 से भी सस्ती हो होगी। इस समय हंटर की कीमत .49 लाख रुपये से शुरु होती है।
भारत में रॉयल एनफील्ड की नई 250 बाइक का असली मुकाबला तो TVS रोनिन से होगा जिसमें 225 cc का इंजन मिलता है। इस नई बाइक के जरिये कंपनी ऐसे ग्राहकों को टारगेट करेगी जो कम बजट में एक दमदार बाइक की सवारी करना पसंद करते हैं। बताया जा रहा है कि बाइक सस्ती और छोटे इंजन के साथ आएगी, लेकिन उसकी क्वालिटी मौजूदा बाइक्स जैसी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक आगमी बाइक (Royal Enfield Upcoming Bike) में इंजन भले ही CFMoto से लिया जाएगा, लेकिन इसमें Royal Enfield ने सिग्नेचर DNA को बरकरार रखा जायेगा है। चेसिस, सस्पेंशन और डिज़ाइन पूरी तरह से इन-हाउस होगा।
इस छोटे इंजन के साथ ही इस बाइक की माइलेज (best mileage bikes) में 45-50kmpl तक आ सकती है। इंजन को BS6 फेज 2 और OBD-2B उत्स की 250cc बाइक को 90% तक भारत में ही बनाया जाएगा, जिसकी वजह से इसकी कीमत कम हो सकती है।