home page

सर्दियां शुरू होते ही बेहद सस्ता हो गया Samsung का 1.5 टन कैपेसिटी वाला AC, चेक करें रेट

आपको बता दे कि ऑफ सीजन के चलते चीजो पर काफी अच्छा ऑफर मिल रहा है, ऐसे में अगर आप भी AC लेने का कर रहे है प्लान तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है, आइए खबर में जानते है AC पर चलती इस डील के बारे में विस्तार से।

 | 
सर्दियां शुरू होते ही बेहद सस्ता हो गया Samsung का 1.5 टन कैपेसिटी वाला AC, चेक करें रेट 

HR Breaking News, Digital Desk - भारत में सर्दियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में लोग अब हीटर-गीजर खरीद रहे हैं. लेकिन आप इस ऑफ सीजन में एक जबरदस्त डील का फायदा उठा सकते है, दरअसल, अमेजन पर अभी Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC पर एक शानदार डील जा रही है. इस 1.5 टन कैपेसिटी वाले एसी को 30 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है.  


सैमसंग के 1.5 टन स्प्लिट एसी को अमेजन पर फिलहाल 72,990 रुपये की जगह 42 प्रतिशत की छूट के बाद 42,490 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहक 30,500 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं.  


अगर आप पुराना कोई मॉडल एक्सचेंज करना चाहें तो इस पर 4,810 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को फ्लैट 500 रुपये की छूट भी मिल जाएगी. ग्राहकों के लिए यहां नो कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी हैं.  
Samsung के इस एसी के फीचर्स की बात करें तो ये एक स्प्लिट एसी है. इसमें ग्राहकों को इन्वर्टर कंप्रेसर मिलेगा. ये कंप्रेसर नॉन-इन्वर्टर की तुलना में काफी बिजली बचाता है. 


बिजली बचाने के लिहाज से एक चीज ये भी अच्छी है कि एसी 5 स्टार रेटिंग वाला है. इसमें कंडेनसर कॉपर का है. ये एसी 11 से 150 sq ft एरिया के कमरे के लिए काफी रहेगा.