Skoda auto India ने 2025 में की रिकॉर्ड सेल, 25 साल पूरे होने पर बनाया रिकॉर्ड
Skoda Auto India : स्कोडा ऑटो की कारों ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में शानदार प्रदर्शन दिया है। युवाओं के बीच इस कंपनी की कारों को खूब पसंद किया गया है और आंकड़ें देखें तो स्कोडा इंडिया कंपनी (Skoda India Company) के लिए साल 2025 सफल साबित हुआ है। कंपनी ने बीते वर्ष 2025 में सेल का नया रिकॉर्ड बना लिया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (Skoda Auto) बीते कुछ समय में स्कोडा की ओर से नई कारों को लॉन्च किया गया है और अब स्कोडा के ये मॉडल ग्राहकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। इस कंपनी की कारों की रिकॉर्ड तोड़ सेलिंग की जा रही है और अब तक कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे बड़ी सेल रिकॉर्ड की है। कंपनी (Skoda Auto India) की ओर से यह नया रिकॉर्ड 25 साल पूरे होने पर आई है। आइए खबर में जानते हैं कि बीते वर्ष इस कंपनी के कारों कि बिक्री कितनी रही है।
स्कोडा के लिए सफल साल रहा 2025
स्कोडा के भारत में 25 साल पूरे हो गए हैं और 2025 स्कोडा के लिए सबसे सफल साल रिकॉर्ड (2025 Skoda Selling Record) किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक 2025 के दौरान स्कोडा ऑटो इंडिया की ओर से कुल 72,665 कारों की सेल की गई है, जो 2024 की तुलना में डबल से ज्यादा रही है और यह 107 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ को दिखाता है, इसके तहत अब कंपनी ने भारत में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा सालाना बिक्री का नया रिकॉर्ड बना लिया है।
ड्राइविंग के लिए बेस्ट है स्कोडा की कारें
स्कोडा को यह उपलब्धि ब्रांड की सिल्वर जुबली के साल में हासिल हुई है। स्कोडा ऑटो इंडिया (Scoda Cars Updates) के ब्रांड निदेशक का कहना है कि स्कोडा की यह उपलब्धिक सही प्रोडक्ट्स, ज्यादा पहुंच और ग्राहकों के मजबूत भरोसे से हासिल हुई है। पिछले कुछ वर्षों में स्कोडा एक सीमित यूरोपीय ब्रांड से विकसित होकर एक ब्रांड बन गया है। अब स्कोडा की कारों को खरीदार भरोसेमंद, स्टाइलिश ऑप्शन मानते हैं और ड्राइविंग के लिए इस कंपनी की कारों को बेस्ट मान रहे हैं।
Kylaq की लॉन्चिंग ने खरीदारों को किया आकर्षित
स्कोडा (Scoda Selling Records 2025) की प्रोडक्ट लाइनअप का इस बढ़ौतरी में ज्यादा योगदान रहा है। अब हाल ही में कंपनी की ओर से Kylaq की लॉन्चिंग ने खरीदारों को अपनी ओर अट्रेक्ट किया है। Kushaq और Slavia जैसे मॉडल से स्कोडा ने देशभर में अपनी 2.0 यात्रा की शुरुआत की है ओर उनकी मांग लगातार बनी रही है।स्कोडा की उपस्थिति को Kodiaq ने प्रीमियम SUV सेगमेंट में नई मजबूती दी है और Octavia RS की रि-एंट्री ने भी परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड कारों के लवर्स में नया जोश भर दिया है।
2025 तक स्कोडा ब्रांड (Skoda brand Selling 2025) ने 183 शहरों में 325 से ज्यादा ग्राहक टचपॉइंट्स तक नेटवर्क में ग्रोथ की है। इस इजाफे ने स्कोडा को 2021 से अब तक यानी 4 सालों में 200,000 से ज्याद स्थानीय स्तर पर निर्मित कारों की सेल ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इतना ही नहीं बिक्री के आंकड़ों से हटकर स्कोडा की ओर से ग्राहकों के साथ एक मजबूत सबंध बनाने की दिशा में इन्वेस्टमेंट किया है।
नेटवर्क का रीब्रांडिंग का काम
अब स्कोडा ने नई कॉर्पोरेट पहचान के साथ अपने पूरे नेटवर्क का रीब्रांडिंग का काम (Network rebranding work) पूरा कर लिया है। ब्रांड ने एक पॉपुलर अभिनेता को अपना पहला ब्रांड सुपरस्टार भी बनाया है, जिससे इस ब्रांड की कारों को नई पहचान मिली । कई कैंपेन के माध्यम से यह भी दर्शाया गया कि स्कोडा के ग्राहक अपनी कारों से मालिकाना रिश्ता के साथ ही गहरा भावनात्मक जुड़ाव भी फील करते हैं।
सर्विस नेटवर्क भी है मजबूत
स्कोडा कंपनी की ओर से अपने सर्विस नेटवर्क (Scoda Cars service network) को मजबूती देने के लिए हजारों प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी गई है और इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए एक्सटेंडेड वारंटी व बढ़िया ओनरशिप बेनिफिट्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही लेह एक्सपेडिशन और माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक रिकॉर्ड बनाने वाली ड्राइव्स जैसे खास अभियानों के तहत स्कोडा कंपनी की ओर से अपनी कारों की इंजीनियरिंग मजबूती और भरोसेमंद प्रदर्शन को भी दर्शाया है।
