home page

Tata Curvv price hiked : महंगी हो गई टाटा की ये जबरदस्त कार, शोरूम जाने से पहले चेक कर लें नई कीमतें

Tata Curvv price hiked : वाहन निर्माता कंपनी टाटा बीते कई सालों से भारतीय कार बाजार में राज कर रही है। टाटा कंपनी की तरफ से हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है जिसे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे कि अब टाटा की इस जबरदस्त कार की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। चलिए खबर में जानते हैं टाटा कंपनी की तरफ से जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
 | 
Tata Curvv price hiked : महंगी हो गई टाटा की ये जबरदस्त कार, शोरूम जाने से पहले चेक कर लें नई कीमतें

HR Breaking News : (Tata Curvv price) कार खरीदना आजकल लोगों का पहला सपना हो गया है। करो कि बढ़ डिमांड को देख कंपनियां भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स की तरफ से भी अपनी एक जबरदस्त कार की कीमत में इजाफा किया गया है। आपको बता दे कि एक बार फिर टाटा मोटर्स ने अपनी कूपे-SUV, Curvv की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। 


कंपनी द्वारा जारी किए गए अपडेट के माध्यम से पता चला है कि इस कार पर 3000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी (Car Price Hike) वेरिएंट के आधार पर की गई है। लेकिन कर्व के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत (Tata Curvv Price) में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसे पहले भी पिछले महीने कंपनी ने कर्व की कीमत में 17,000 रुपये तक का इजाफा किया था। चलिए आपको बताते है कि इस बार कर्व के किस वेरिएंट में कितना इजाफा हुआ है।


Tata Curvv की कीमतों में हुआ इजाफा


टाटा की जबरदस्त कार कर्व के बेस वेरिएंट की कीमत (Price of base variant of Curve) अभी भी 10 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमतों बदलाव कर दिया गया है, जबकि कई वेरिएंट की कीमतों को कोई चेंज नहीं किया गया है।

बढ़ी इन वेरियंटों की कीमत


Tata Curvv Creative S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA
Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA
 Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT
Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT
 Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA


इन वेरिएंट्स के अलावा बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।


इन वेरिएंटों की कीमतों में नही हुआ कोई बदलाव 


Smart डीजल MT


Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन
 Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन
Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन
 Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन
Accomplished S डीजल MT डार्क एडिशन
 Accomplished S डीजल DCA डार्क एडिशन
 Accomplished+ A डीजल MT डार्क एडिशन
 Accomplished+ A डीजल DCA डार्क एडिशन

बात की जाए इसके इंजन और पावर की तो Tata Curve में 3 इंजन ऑप्शन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। इसके 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन को 118 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क मिलता है। जबकि  1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को 123 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट मिलता है। 


इसके अलावा कर्व के 1.5-लीटर डीजल इंजन को 116 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क मिलता है। ये तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड DCA  गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते हैं।