Tata Punch का किया गया टेस्ट, ट्रक से टक्कर में पता चले सेफ्टी फीचर्स
Tata Punch Safety Test : जब भी बात सेफ्टी रेटिंग की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले टाटा मोटर्स का ही ख्याल आता है। ऐसे में हाल ही में टाटा पंच (Tata Punch Safety) का सेफटी चेक किया गया था। इस कार को ट्रक से टक्कर मारी है। इससे इसकी सेफ्टी का पता चल रहा है। खबर के माध्यम से जानिये टाटा पंच के इस सेफ्टी टेस्ट के बारे में।
HR Breaking News (Tata Punch Safety Test) टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा पंच है। ये गाड़ी आपको काफी कम कीमत में ही बंपर फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। हाल ही में टाटा पंच सेफ्टी (Tata Punch Safety Rating) के मामले में भी सबसे आगे रही है। इस कार का सेफ्टी टेस्ट करने के लिए कंपनी ने इसको ट्रक के साथ टक्कर मरवाई है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
सिर्फ इतनी है कार की कीमत
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने मंगलवार को अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार के नये अपडेटिड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि 2026 का ये नया मॉडल (Tata Punch Price) अपने नए डिजाइन और लुक की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में बना रहता है। टाटा पंच के नए 2026 मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू कर दी है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.79 लाख रुपये तय की गई है। सीएनजी इंजन वाले टाटा पंच के बेस मॉडल की कीमत (Tata Punch Base Variants Price) 6.69 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 10.54 लाख रुपये तक तय की गई है। अपनी बेजोड़ सुरक्षा और जबरदस्त इंटीरियर और फीचर्स के कारण आम लोगों के दिलों पर राज कर रही टाटा की बाकी गाड़ियों की तरह, नई पंच ने भी सुरक्षा के मामले में निराश नहीं हो रहे हैं।
इस गाड़ी से हुई टक्कर
क्रैश टेस्ट के लिए टाटा (Tata Punch) की नई पंच की टक्कर किसी छोटी मोटी गाड़ी से नहीं हुई है, बल्कि इसकी टक्कर एक भारी-भरकम ट्रक के साथ कराई जा रही है। पंच और ट्रक की टक्कर से पहले किसी ने इस बारे में नहीं सोचा होगा कि इस क्रैश टेस्ट के नतीजे क्या होने वाले हैं। ट्रक से जोरदार टक्कर लगने के बाद टाटा पंच (Tata Punch Sale) के सिर्फ बोनट वाले हिस्से को ही नुकसान पहुंचा और वहीं तक सीमित रहा है। हालांकि बोनट से पीछे का पूरा हिस्सा पूरी तरह से सुरक्षित रहा है। टेस्ट के अनुसार, इस भीषण टक्कर के बाद गाड़ी में यात्रियों के रूप में बैठाए गए डमी भी पूरी तरह से सुरक्षित रहा था।
क्रैश टेस्ट में कामयाब रही टाटा पंच
टाटा पंच अपने इस क्रैश टेस्ट में पूरी तरह से कामयाब रही है। इसके साथ साथ अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह से तैयार भी दिख रही है। भारत एनसीएपी के द्वारा कराए गए इस क्रैश टेस्ट में टाटा (Tata Punch Crash Test) की नई पंच को व्यस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा में पूरे 5 स्टार दिये गए है। इसका ये मतलब है कि टाटा की ये नई गाड़ी व्यस्कों के साथ-साथ बच्चों को भी 5 स्टार वाली सुरक्षा ऑफर करने वाली है।
कंपनी ने सेफ्टी के मामले में दी ये जानकारी
सेफ्टी के मामले में टाटा पंच पहले से ही काफी ताकतवर बनकर सामने आ रही है। इसके साथ ही फेसलिफ्ट मॉडल में इसे और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है। ऐसे में अब सभी वेरिएंट्स (Tata Punch Variants) में 6 एयरबैग दिये जाने वाले हैं। इससे इसकी 5-स्टार रेटिंग और भी ज्यादा मजबूत हो रही है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट्स में 360-डिग्री HD कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।
