home page

एकदम सस्ते में मिल रही है Tata की ये धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार, 315 Km की रेंज के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स कर देंगे हैरान

Cheapest Tata best cars: टाटा की कारों का भारतीय बाजार में काफी बोलबाला है। इनकी खासियत ये है एक तो ये बजट फ्रेंडली होती साथ ही साथ ये अपनी दमदार (tata motors) क्वालिटी के लिए भी मशहूर है। अगर आप भी नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे है तो आज हम ऐसी ही धांसू कार (top 5 budget friendly cars) आपके लिए लेकर आए है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसकी कीमत और फीचर्स -
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) | टाटा मोटर्स किफायती कीमत में कई इलेक्ट्रिक कार ऑफर करती (best tata motors electric car)  है। कंपनी की एक सस्ती ईवी कार है Tata Tiago. यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम (tata tiago price)  में मिलती है। यह हाई टेक कार अलग-अलग वेरिएंट में 250 से लेकर 315 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

 

 

 

Weather today: देश के इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

 

कार में मिलते हैं अलॉय व्हील

 

Tata Tiago ev पांच सीटर कार है, इसमें 19.2 और 24 kWh दो बैटरी पैक (Tata tiago features) मिलते हैं। कंपनी अपनी इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है। टाटा की इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार का (Best Engine tata cars) टॉप मॉडल 12.62 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग (TATA Tiago on road price)  सिस्टम मिलता है।

Gold Price Today : सोने के भाव में बड़ा बदलाव, जानिये 18 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट

मिलेगी 119 km/h की टॉप स्पीड 

 

Tata Tiago EV में 15A का चार्जर आता है, यह कार छह घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जिंग से यह 57 मिनट में करीब 80 फीसदी चार्ज होती है। कार में 73.75 Bhp की हाई पावर जनरेट होती है, यह कार (cheapest tata cars in India) सड़क पर 119 km/h की टॉप स्पीड देती है। कार में आगे और पीछे कुल छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Weather today: देश के इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

Tata की यह कार स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलती है। कार की रियर सीट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकरेज सिस्टम (best features tata cars) आता है। कार में चार वेरिएंट अवेलेबल हैं। कार 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह हाई पिकअप देती है। कार में क्रूज कंट्रोल मिलता है।