home page

Tata की इस SUV पर लगेगी सिर्फ 14 प्रतिशत GST, बचेंगे इतने लाख

टाटा की गाड़ियों की सेल लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि अपनी मजबूती के साथ कमाल की लुक्स और बेहतरीन परफॉरमेंस की वजह से आज ये गाड़ियां ग्राहकों की पहली पसंद बन गयी है और कम्पनी भी अपने ग्राहकों के लिए नए से नया  ऑफर लाती रहती है | हाल ही में कम्पनी ने इस गाडी पर GST कम करने का एलान किया है जिसे ग्राहकों के लाखों रूपए बचेंगे |

 | 
Tata की इस SUV पर लगेगी सिर्फ 14 प्रतिशत GST, बचेंगे इतने लाख

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप भी टाटा की ये दमदार गाडी खरीदने जा रहे हियँ तो जान लीजिये की कम्पनी इस गाडी पर तगड़ा ऑफर दे रही है | अब टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप 2024 सफारी SUV अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीदी जा सकती है। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध करा दी है। इन्हें कार की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा। ऐसे में कार की कीमत एक्स-शोरूम की तुलना में काफी कम हो जाती है। शोरूम पर इसके Pure Plus S Dark वैरिएंट की कीमत 20,69,000 रुपए है, जबकि CSD पर इसकी कीमत 19,01,701 रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर 1,67,299 रुपए बच जाएंगे। कुल मिलाकर वैरिएंट वाइज इस SUV पर 2.20 लाख रुपए बचेंगे।

Maruti की इस गाड़ी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 31 मार्च तक है ऑफर

TATA Safari facelift के Feecher
सफारी फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है। सफारी अधिक बॉक्सी और स्ट्रेट है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में एकदम नया इंटीरियर मिलने वाला है। इसमें व्हाइट अपहोल्स्ट्री और नया 4-स्पोक स्टीयरिंग मिलता है। कार में नया डिजिटल इंटरफेस के लिए 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट और नया 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। आर्टिफिशियल वुडन ट्रिम और लाइनें इसे एक क्लास टच देती हैं। इससे इसका केबिन एक्सपीरियंस बेहतर बनता है।

इस SUV में एडैप्टिव मूड लाइटिंग, एक बेजल वाला एरिया रिएक्शन मोड सेलेक्टर और एक बेहतर डिजाइन वाला नया ई-शिफ्टर दिया है। इसमें ADAS, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल पावर्ड सीटें, JBL ऑडियो, 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग और नए ADAS फीचर्स सहित हैरियर के समान फीचर्स मिलते हैं। कुल मिलाकर इसमें अब सेफ्टी भी हाई क्लास की हो गई है।

Maruti की इस गाड़ी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 31 मार्च तक है ऑफर

TATA Safari facelift का इंजन 
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसे शिफ्ट-बाय-वायर 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है जो पहले के गियर सिलेक्टर में मिलता था। इसमें कोई AWD नहीं है लेकिन इसमें टेरेन रिस्पॉन्स मोड मिलते हैं। इसमें ड्राइव मोड भी हैं जबकि नया इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग भी एक बड़ा अपडेट है। जिससे इसे चलाना आसान हो गया है।