आज सामने आएगी kia seltos 2026 की कीमत, इन गाड़ियों को देगी तगड़ी टक्कर
kia seltos 2026 :युवाओं के बीच kia seltos 2026 को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब kia seltos 2026 की कीमत और फीचर्स को लेकर लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि आज ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में kia seltos 2026 की कीमत की घोषणा कर दी जाएगी। आइए खबर के माध्यम से इस एसयूवी की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
HR Breaking News (kia seltos 2026) किआ कंपनी की ओर से लोगों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मार्केट में नई-नई कारें लॉन्च की जा रही है। अब जल्द ही kia seltos 2026 की कीमत को लेकर कंपनी ऐलान करने वाली है। फीचर्स और इंजन के तौर पर ये कार भारतीय बाजारो में कई धांसू एसयूवी को तगड़ी टक्कर देने वाली है। आइए खबर के माध्यम से इस एसयूवी की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा Kia Seltos का नया एडिशन
डिजाइन की बात करें तो Kia Seltos के नए एडिशन (2026 Kia Seltos Design) में नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा, जो ब्रांड की ग्लोबल डिजाइन भाषा को दर्शाता है। ग्लोबल डिजाइन में टाइगर नोज ग्रिल, वर्टिकल लाइटिंग एलिमेंट्स और अधिक सीधा स्टांस आदि शामिल है। सिर्फ इतना ही नहीं इस SUV में नए 18-इंच अलॉय व्हील मिलेगा और इस एसयूपी में नए कनेक्टेड टेललाइट्स के साथ अपडेटेड टेलगेट डिजाइन है और साथ ही एसयूपी के फ्रंट और रियर दोनों में नए बंपर और गनमेटल फिनिश वाले स्किड प्लेट्स को भी लगााया गया है।
Kia Seltos के नए एडिशन का लूक
Kia Seltos के इस नए एडिशन में आकर्षक बॉडी पैनल और डोर हैंडल्स के साथ डिजाइन मिलेगा, जो बॉडी के साथ फ्लश में हैं। लूक की बात करें तो इस एसयूवी में एक फ्लैट रूफलाइन, पैनोरमिक सनरूफ, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना भी शामिल है। हालांकि इस एसूयवी के न्यू लूक (kia seltos SUV's new look) के लिए शोल्डर लाइन और विंडो लाइन में थोड़ा बदलाव हो सकता है। शोल्डर लाइन और विंडो लाइन में बदलाव के साथ ही 10 बॉडी कलर का ऑप्शन भी मौजद है, इनमे दो नए शेड मौजुद है, जो Morning Haze और Magma Red में हैं।
कैसा होगा न्यू Kia Seltos का डायमेंशन
बता दें कि नई जनरेशन की Seltos K3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसकी लंबाई को बढ़ाया गया है। लंबाई बढ़ाए जाने से ये एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे लंबी कार बन गई है। इस कार की लंबाई 4,460mm हो गई है। बात करें चौड़ाई की तो नई जनरेशन एसयूवी (2026 Kia Seltos) की चौड़ाई 1,830mm कर दी गई है और ऊंचाई 1,635mm तक बढ़ा दी गई है। साथ ही एसूयवी के व्हीलबेस को 80mm बढ़ाकर 2,690mm किया गया है।
2026 Kia Seltos में मॉडर्न लुक बनेगा ओर बेहतर
Kia Seltos की नए जनरेशन एसूयवी को डैशबोर्ड लेआउट के साथ अपडेट किया गया है, जिससे इसका इंटीरियर बढ़िया हो गया है। मॉडर्न लुक (2026 Kia Seltos look)को और बढ़िया बनाने के लिए इस एसयूवी में नए डुअल-टोन एक्सेंट और लेदरेट अपहोल्स्ट्री को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस SUV में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील है, स्टीयरिंग व्हील ऑफसेट ब्रांड लोगो भी लगा हुआ है और सिंगल कर्व्ड डिस्प्ले का एक नया 30-इंच का इंटीग्रेटेड डुअल-स्क्रीन सेटअप भी मौजुद है। इतना ही नहीं इसके अलग फंक्शंस के लिए फिजिकल कंट्रोल और कुछ फीचर्स के लिए रोटरी कंट्रोल के ऑप्शन भी दिए गए हैं।
2026 Kia Seltos दमदार फीचर्स से हैं लैस
फीचर्स को देखें तो Kia Seltos के न्यू जेनरेशन (2026 Kia Seltos Features) में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले (Heads-up display), पावर ड्राइवर सीटें, ORVM के लिए मेमोरी फंक्शन, आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर रिक्लाइनिंग सीटें और स्मार्ट प्रॉक्सिमिटी की अनलॉक आदि फीचर्स मिलेंगे।
सेफ्टी का रखा जाएगा पूरा ध्यान
इस एसयूवी में सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं और साथ ही सेफ्टी (2026 Kia Seltos Safety Features) को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (electronic stability control)शामिल है और हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायरों पर डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इतना ही नहीं ओवर-द-एयर (Over-the-air) अपडेट के साथ रिमोट कंट्रोल और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (Advanced Driver Assistance System) जैसे फीचर्स मिलते हैं और साथ ही लेन-कीपिंग असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और नेविगेशन-बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल भी इस एसयूपी में दिए गए हैं। किआ की इस नई जेनरेशन एसयूवी में स्नो, मड और सैंड जैसे मोड्स ट्रैक्शन के लिए दिए गए हैं। यानी देखा जाए तो ये SUV फीचर्स और सेफ्टी दोनों के लिहाज से बेस्ट है।
Kia Seltos का इंजन ऑप्शन
इंजन के तौर पर इस नई Kia Seltos में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा, जिसमे पहले जैसे ही 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजुद है। इसका पेट्रोल इंजन 115 hp और 144 Nm का टॉर्क को जनरेट करता है और साथ ही इस एसूयवी में 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन (Kia Seltos Enhine) मिलेगा, जो 160 hp और 253 Nm का टॉर्क की पैदावार करता है। इसके साथ ही 1.5 लीटर का डीजल इंजन मौजुद है, जो 116 hp और 250 Nm का टॉर्क की पैदावार करता है।
इन कंपनी की कारों से होगा तगड़ा मुकाबला
न्यू Kia Seltos के ट्रांसमिशन ऑप्शन पर गौर करें तो इसमे कई ट्रांसमिशन शामिल है। इनमे मैनुअल ट्रांसमिशन (manual transmission), डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (Dual-clutch transmission), इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (Intelligent Variable Transmission)और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) का नाम शामिल हैं। Kia Seltos भारतीय बाजारों में कई कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है। हालांकि अभी कीमत को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमानित कीमत 11-12 लाख रुपये के बीच ही हो सकती है। कीमत और फीचर्स के तौर पर यह Hyundai Creta और Maruti Suzuki Victoria जैसी कंपनियों को पछाड़ सकती है।
