home page

4 iPhone 15 जितनी है Tata Nexon की कीमत, फीचर्स भी बेहद कमाल

2023 Tata Nexon Facelift : टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को लोग काफी पसंद कर रहे है, इस कार में कई खास फिचर्स दिए गए है और शुरुआती कीमत भी केवल चार iPhone 15 जितनी है।

 | 
4 iPhone 15 जितनी है Tata Nexon की कीमत, फीचर्स भी बेहद कमाल

HR Breaking News (ब्यूरो)। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत (Tata Nexon facelift price) 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. वहीं, iPhone 15 Pro Max (1TB वेरिएंट) की कीमत दो लाख रुपये है. यानी, नेक्सन के बेस वेरिएंट की कीमत (Nexon base variant price) केवल 4 iPhone 15 Pro Max (1TB वेरिएंट) की कीमत के बराबर है.
 

इंजन


इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन (120PS) और 1.5L डीजल इंजन (115PS) का ऑप्शन दिया गया है. पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीए का ऑप्शन है. वहीं, डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया गया है.

फीचर्स


नेक्सन एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर, एक्स-प्रेस कूल फंक्शन, लेदरेट सीटें, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, रियर डिफॉगर और सनरूफ है.


अन्य फीचर्स


इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम,60:40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीटें, 6 एयरबैग, कपहोल्डर्स के साथ फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ एलईडी टेललैंप्स, वेलकम फंक्शन के साथ सीक्वेंशियल एलईडी डीआरएल आदि हैं.

मुकाबला


बाजार में नई नेक्सन का मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी से होने वाला है.
 

News Hub