Tata की इस कार की कीमतों में आई गिरावट, खरीदने से पहले चेक करे रेट
HR Breaking News : (Tata Cars) टाटा कंपनी की कई कारे ऐसी है जिन्हें खरीदने के लिए लोग लाइनों में लगे रहते हैं। भारतीय बाजार में टाटा कंपनी की पॉपुलर हैचबैक कार टियागो जो कि लोगों की पहली पसंद है। कम कीमत में मिलने वाली इस कार में कई एडवांस फीचर मिल रहे हैं इसी वजह से इस गाड़ी को खरीदने के लिए ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रखी है।
टाटा टियागो के लिए पिछला महीना काफी शानदार रहा क्योंकि बीते महीने अगस्त में टियागो को कल 5250 नए कस्टमर मिले, जो पिछले साल इसी अवधि में बिकी 4,733 यूनिट्स की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है। आइए इस बाइक की कीमत और फीचर्स डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
टाटा टियागो की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत (price of Tata Tiago) 499 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट XZA AMT सीएनजी के लिए 8.55 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, GST 2.0 के बाद इसकी कीमत में औसतन 42 हजार रुपये की कमी आने की संभावना है, जिसे 22 सितंबर से लागू किया जाएगा।
टाटा टियागो का इंजन
Tata Tiago CNG में भी मार्केट (tata tiago engine) में शामिल है। टियागो CNG में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 75.5 PS की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 96.5 Nm का टॉर्क मिलता है। ये कार 242 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आती है। टाटा टियागो में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। टाटा की इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं।
टाटा टियागो का पेट्रोल मैनुअल (Tata Tiago Petrol Manual) वेरिएंट 20.09 kmpl माइलेज देता है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ टाटा की यह कार 19 kmpl का माइलेज देती है। इसके साथ ही सीएनजी मोड में टाटा टियागो कार बेहतर माइलेज देती है।
टाटा टियागो की माइलेज और फीचर्स
माइलेज के मामले में ये गाड़ी काफी शानदार है। इस गाड़ी के अगर आप दोनों टैंक को फुल कराएंगे, तो आसानी से 900 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। टियागो सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.49 km/kg और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 28.06 km/kg का माइलेज देती है।
टाटा टियागो को ग्लोबल NCAP से 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग (Tata Tiago Safety Rating) मिली हुई है। गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, चाइल्ड सीट माउंट्स, सीटबेल्ट रिमांइडर्स और इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
